देवास। शहर के वार्ड क्रमांक-15 अमोना और शांति नगर में पेयजल की नई पाइपलाइन डाली जा रही है, जहां वैध कनेक्शन धारियों के कनेक्शन शिफ्टिंग के नाम पर ठेकेदार द्वारा डेढ़ हजार से लेकर 3 हजार रुपये तक की मांग किए जाने का मामला सामने आया है. इसी को लेकर क्षेत्र के रहवासी नगर निगम पहुंचे, जहां खूब हंगामा किया गया. रहवासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से रुपयों की मांग कनेक्शन धारियों से की जा रही है.
आज उस समय नगर निगम में हंगामा हो गया, जब बड़ी संख्या में शांति नगर और अमोना के रहवासी नगर निगम पहुंचे. इन लोगों का आरोप है कि नई पेयजल लाइन में कनेक्शन शिफ्ट करने के नाम पर ठेकेदार अवैध वसूली कर रहा है.
लोगों का कहना है कि जब पहले ही नल कनेक्शन का पैसा भर चुके हैं, तो अब अगर नई लाइन में शिफ्टिंग का काम है, तो वह नगर निगम को करना चाहिए. हालांकि रहवासियों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा नल कनेक्शन के नाम पर 17 सौ रुपए मांगे जाने की बात कही गई है.
साथ ही लोगों ने नगर निगम अधिकारियों से कहा है कि अगर 2 दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान अमोना और शांति नगर के लोगों के साथ प्रमुख रूप से बीजेपी नेता धर्मेंद्र सिंह बैस और गणेश पटेल भी मौजूद रहे.