ETV Bharat / state

नल कनेक्शन के नाम पर ठेकेदार कर रहा अवैध वसूली, नगर निगम में हुआ जमकर हंगामा - देवास में नल कनेक्शन में अवैध वसूली

देवास में नल कनेक्शन के नाम पर ठेकेदार अवैध वसूली कर रहा है, जिसको लेकर नगर निगम में जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार द्वारा नल कनेक्शन के नाम पर 17 सौ रुपए मांगे जाने की बात कही है.

Illegal recovery in the name of null connection
नल कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:51 PM IST

देवास। शहर के वार्ड क्रमांक-15 अमोना और शांति नगर में पेयजल की नई पाइपलाइन डाली जा रही है, जहां वैध कनेक्शन धारियों के कनेक्शन शिफ्टिंग के नाम पर ठेकेदार द्वारा डेढ़ हजार से लेकर 3 हजार रुपये तक की मांग किए जाने का मामला सामने आया है. इसी को लेकर क्षेत्र के रहवासी नगर निगम पहुंचे, जहां खूब हंगामा किया गया. रहवासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से रुपयों की मांग कनेक्शन धारियों से की जा रही है.

आज उस समय नगर निगम में हंगामा हो गया, जब बड़ी संख्या में शांति नगर और अमोना के रहवासी नगर निगम पहुंचे. इन लोगों का आरोप है कि नई पेयजल लाइन में कनेक्शन शिफ्ट करने के नाम पर ठेकेदार अवैध वसूली कर रहा है.

लोगों का कहना है कि जब पहले ही नल कनेक्शन का पैसा भर चुके हैं, तो अब अगर नई लाइन में शिफ्टिंग का काम है, तो वह नगर निगम को करना चाहिए. हालांकि रहवासियों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा नल कनेक्शन के नाम पर 17 सौ रुपए मांगे जाने की बात कही गई है.

साथ ही लोगों ने नगर निगम अधिकारियों से कहा है कि अगर 2 दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान अमोना और शांति नगर के लोगों के साथ प्रमुख रूप से बीजेपी नेता धर्मेंद्र सिंह बैस और गणेश पटेल भी मौजूद रहे.

देवास। शहर के वार्ड क्रमांक-15 अमोना और शांति नगर में पेयजल की नई पाइपलाइन डाली जा रही है, जहां वैध कनेक्शन धारियों के कनेक्शन शिफ्टिंग के नाम पर ठेकेदार द्वारा डेढ़ हजार से लेकर 3 हजार रुपये तक की मांग किए जाने का मामला सामने आया है. इसी को लेकर क्षेत्र के रहवासी नगर निगम पहुंचे, जहां खूब हंगामा किया गया. रहवासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से रुपयों की मांग कनेक्शन धारियों से की जा रही है.

आज उस समय नगर निगम में हंगामा हो गया, जब बड़ी संख्या में शांति नगर और अमोना के रहवासी नगर निगम पहुंचे. इन लोगों का आरोप है कि नई पेयजल लाइन में कनेक्शन शिफ्ट करने के नाम पर ठेकेदार अवैध वसूली कर रहा है.

लोगों का कहना है कि जब पहले ही नल कनेक्शन का पैसा भर चुके हैं, तो अब अगर नई लाइन में शिफ्टिंग का काम है, तो वह नगर निगम को करना चाहिए. हालांकि रहवासियों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा नल कनेक्शन के नाम पर 17 सौ रुपए मांगे जाने की बात कही गई है.

साथ ही लोगों ने नगर निगम अधिकारियों से कहा है कि अगर 2 दिनों में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान अमोना और शांति नगर के लोगों के साथ प्रमुख रूप से बीजेपी नेता धर्मेंद्र सिंह बैस और गणेश पटेल भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.