देवास। पिछले दिनों जिले के हाटपिपलिया तहसील में एक कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. आज सुबह उसकी मां का भी निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि, वे लंबे समय से बीमार थीं. पिछले दिनों हाटपिपलिया के एक पत्रकार संक्रमण की चपेट में आ गए थे और कुछ दिनों बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अब ऐसे में उनकी मां की मौत होने पर संक्रमण की आशंका जताई जा रही है.
पिछले दिनों हाटपिपलिया के की पिछले दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अमलतास हॉस्पिटल में मौत हो गई थी. उनकी मां की भी आज सुबह मौत हो गई, सीएमएचओ डॉ राकेश कुमार सक्सेना के मुताबिक उन्हें भी कोरोना वायरस के लक्षण थे, लेकिन रिपोर्ट अभी आना बाकी है. मृतक के बेटे को भी अमलतास हॉस्पिटल में रखा गया है. डॉक्टर के मुताबिक उसे भी सर्दी जुकाम के लक्षण है. यदि मृतिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो यह जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से दूसरी मौत होगी.