देवास। देशभर में फैल रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए हाटपीपल्या नगर परिषद ने विशेष अभियान शुरूआत किया है. इस अभियान के तहत पूरे शहर में सफाई कर्मचारी दवाई और फिनाइल का छिड़काव कर रहे हैं. इसके अलावा विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है.
पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं. कोरोना की वजह से सभी सामूहिक कार्यक्रम जैसे विवाह समारोह और कई कार्यक्रम भी निरस्त कर दिए गए हैं. इन सबके अलावा प्रशासन अपने-अपने स्तर पर विशेष सावधानियां भी बरत रहा है.
हाटपीपल्या नगर परिषद कर्मचारी सुरेन्द्र पटेल ने बताया कि कोरोना के देखते हुए ये अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री के 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के आह्वान की भी लोगों से अपील की जा रही है कि वो घर पर ही रहे और बाहर न निकलें.