ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश के साथ गिरे ओले,किसानों की फसल चौपट - नरसिंहपुर न्यूज

देवास और नरसिंहपुर में तेज बारिश के चलते कई जगहों पर ओले गिरे, जिससे आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Hail fell with rain
बारिश के साथ गिरे ओले
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 9:35 PM IST

देवास/ नरसिंहपुर। प्रदेश में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में देवास और नरसिंहपुर में तेज बारिश के चलते लोगों को परेशानी हो रही है. साथ ही किसानों की फसनों को नुकसान हो रहा है.

बेमौसम बारिश के साथ गिरे ओले

देवास के खातेगांव-कन्नौद तहसील क्षेत्र में शाम चार बजे तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. आधे घंटे की तेज बारिश ने पुरा क्षेत्र तरबतर कर दिया. बारिश के दौरान यातायात भी प्रभावित हुआ.

बारिश के चलते कन्नौद तहसील के टाकलीखेड़ा गांव में ओले गिरे. अधिक मात्रा में गिरने से सड़क और खेतों में सफेद चादर सी बिछ गई. किसानों की फसलें चौपट हो गई. वहीं कलवार, मालजीपुरा और सुन्दरेल गांव में भी ओले गिरे.

वहीं नरसिंहपुर जिले के सोकलपुर, पलोहा, भेसा सहित अन्य गांव में ओलावृष्टि हुई है. ओला गिरने से किसानों की फसलें नष्ट हो गई है. पारा गिरने से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई.

देवास/ नरसिंहपुर। प्रदेश में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में देवास और नरसिंहपुर में तेज बारिश के चलते लोगों को परेशानी हो रही है. साथ ही किसानों की फसनों को नुकसान हो रहा है.

बेमौसम बारिश के साथ गिरे ओले

देवास के खातेगांव-कन्नौद तहसील क्षेत्र में शाम चार बजे तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. आधे घंटे की तेज बारिश ने पुरा क्षेत्र तरबतर कर दिया. बारिश के दौरान यातायात भी प्रभावित हुआ.

बारिश के चलते कन्नौद तहसील के टाकलीखेड़ा गांव में ओले गिरे. अधिक मात्रा में गिरने से सड़क और खेतों में सफेद चादर सी बिछ गई. किसानों की फसलें चौपट हो गई. वहीं कलवार, मालजीपुरा और सुन्दरेल गांव में भी ओले गिरे.

वहीं नरसिंहपुर जिले के सोकलपुर, पलोहा, भेसा सहित अन्य गांव में ओलावृष्टि हुई है. ओला गिरने से किसानों की फसलें नष्ट हो गई है. पारा गिरने से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई.

Intro:बेमौसम बारिश के साथ गिरे ओले, फ़सल चौपट

खातेगांव। खातेगांव-कन्नौद तहसील क्षेत्र में गुरुवार शाम को चार बजे तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। आधे घंटे की तेज बारिश ने पुरा क्षेत्र तरबतर कर दिया। बारिश के दौरान यातायात प्रभावित हुआ।

Body:इधर बारिश के चलते कन्नौद तहसील के ग्राम टाकलीखेड़ा में चने के आकार वके ओले गिरे। ओले इतनी अधिक मात्रा में गिरे की सड़क और खेतों में सफेद चादर सी बिछ गई। बारिश के साथ ओले से किसानों की फसलें चौपट हो गई। इधर कलवार, मालजीपुरा, सुन्दरेल आदि गांवों में भी बृषवके साथ ओले गिरने के समाचार मिले।

Conclusion:बता दे कि मावठे की बारिश से किसानों की फसलों को काफी राहत मिली है वही ओले ने फसल को चौपट भी किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.