देवास। प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी को लेकर अतिथि शिक्षक सीहोर जिले से लेकर भोपाल तक तिरंगा यात्रा निकालेंगे. अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुमन्त दुबे ने बताया कि कांग्रेस के वचन पत्र में 90 दिनों में अतिथि शिक्षकों के नियमित करने का वादा किया गया था, लेकिन सरकार नियमितीकरण के वचन को लेकर गंभीर नहीं है. इसी के चलते अतिथि शिक्षकों की एक बैठक देवास के खातेगांव में संपन्न हुई. इसमें 4 सितम्बर को सीहोर से पैदल तिरंगा यात्रा भोपाल तक निकालने का आह्वान किया गया है.
अतिथि शिक्षकों को 6 माह बीतने के बाद भी वेतन नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, ऐसी हालत में शिक्षकों के सामने आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता है.