देवास। खांतेगांव में मंगलवार को जहां तीन लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद बुधवार को एक और 15 साल के शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मरीज का सैंपल हरदा जिले में लिया गया था. डॉ अनुराग बागडे ने बताया कि मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की जानकारी हरदा से मिली थी. जिस पर मरीज को प्रशासन के द्वारा कन्नौद कोरोना सेंटर पर इलाज के लिए पहुंचा कर इलाज शुरू कर दिया है.
मंगलवार को जिन तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी उनके संपर्क में आए 24 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं. इसी प्रकार जो बुधवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव 12 जुलाई को हरदा गया था, जहां उसका सैंपल लिया था. 15 जुलाई को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी प्रकार पिछले 3 दिनों में खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब 70 लोगों के सैंपल लिए हैं ,जिनकी रिपोर्ट भी अभी आना बाकी है.
किल कोरोना अभियान में 280 के करीब लोगों के सैंपल भेजे थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. खातेगांव में कुछ दिनों पहले उज्जैन के डाॅक्टर ने एक निजी अस्पताल में कुछ लोगों का इलाज किया था. उनके संपर्क में आने वाले कुछ लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.अब कोरोना वायरस का संक्रमण खातेगांव में तेजी से फैल रहा है. अगर लोग अभी भी सतर्कता और सुरक्षा नहीं रखेंगे तो ऐसा लग रहा है कि नगर में कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी से बढ़ेगा.
पॉजिटिव आए मरीज के घर के आसपास क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव कर लिया गया है. आने वाले समय में स्थिति और विकराल होने की संभावना बन रही है. बाहर से आने जाने वाले लोगों को बहुत ही सावधानी के साथ सबसे पहले अपनी जांच पड़ताल कर आना चाहिए. मरीज के परिजन का कहना है कि मरीज पूरी तरह से सुरक्षित है उसे ना कोई सर्दी खांसी है सिर्फ उसे नाक से खुशबू का आभास नहीं हो रहा था. इसलिए बालक का सैंपल के बाद आज रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिसे कन्नौद पहुंचाया.