देवास। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुखर्जी नगर में 2 दिन पहले एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद किए हैं.
आम लोगों में अपराधियों का डर कम हो सके, इसके लिए गिरफ्तार चारों आरोपियों का क्षेत्र में जूलूस निकाला गया. एसपी शिवदयाल सिंह ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि आम जनता में अपराधियों का खोफ खत्म हो, इस लिए विभिन्न अपराधों मे लिप्त आरोपियों का जूलूस क्षेत्र में निकाला जाए.