देवास। बागली के पूर्व विधायक चंपालाल देवड़ा का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह 8 बजे निधन हो गया है, जिनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम लाया जा रहा है. चंपालाल देवड़ा आदिवासी क्षेत्र बागली का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. देवड़ा के निधन की खबर के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है. देवड़ा का अंतिम संस्कार गृह ग्राम उदयनगर के इमलीपुरा में होगा.
देवड़ा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत सरपंच के चुनाव से शुरू करते हुए 2008 में विधानसभा तक पहुंचे और लगातार दो बार बागली विधानसभा से विधायक रहे. काफी दिनों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे जिसका इलाज भोपाल के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था. आज सुबह 8 बजे भोपाल के निजी अस्पताल में देवड़ा ने अंतिम सांस ली.
खेलकूद, कृषि और समाज सेवा में रुची रखने वाले देवड़ा RSS के स्वयं सेवक रहे हैं और राजनीति कि शुरुआत अपने गांव के ही पंचायत सदस्य के रुप में की थी. उसके बाद देवड़ा वन सुरक्षा समिति, ग्राम अंत्योदय समिति और भाजपा ग्राम प्रमुख रहे. वे अक्सर अपनी शांत छवि के लिए क्षेत्र में जाने जाते थे. कई बार देवड़ा विवादों में भी आए लेकिन इन्हें क्षेत्र की जनता का हमेशा साथ मिला और यह भी हर मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ नजर आते रहे हैं.