देवास। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भारी बारिश के बीच जिले के नेमावर पहुंचीं. जहां उन्होंने उफनती नर्मदा नदी में स्नान किया. इसके बाद भगवान सिद्धनाथ का अभिषेक पूजन कर दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आत्मा की शांति को लेकर प्रार्थना की. इसके बाद उमा भारती नेमावर के चतुर्मास मंदिर होते हुए जैनसंत आचार्य विद्यासागर जी के दर्शनों के लिए चली गईं, हालांकि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर वे कुछ भी बोलने से बचती नजर आईं.
मीडिया द्वारा अनुच्छेद 370 पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे अन्य किसी विषय पर कुछ नहीं कहना चाहती हैं. हालांकि बाद में उन्होंने सुषमा जी के आखिरी ट्वीट् को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जो सन्देश दिया, उसमें सब निहित है. अपनी देह उत्सर्जन के पहले उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी का यह सबसे खुशनुमा दिन है. वो इसी दिन की प्रतीक्षा कर रही थीं. इसी से आप समझ सकते हैं कि वे पूरे देश की आत्मा की अभिव्यक्ति थीं.