देवास। मध्य प्रदेश शासन के आदेश के अनुसार अब मध्यप्रदेश में उन लोगों की शामत आने वाली है जो अपात्र होने के बावजूद भी मध्य प्रदेश की खाद्यान्न पर्ची के माध्यम से खाद्यान्न का उपयोग कर रहे है. जनपद पंचायत बागली की सभी ग्राम पंचायतों में खाद्यान्न पर्ची के सत्यापन की प्रक्रिया लगातार जारी है. जिसमें शासन द्वारा प्रत्येक परिवार का एक सर्वे पत्रक तैयार किया गया है.
मध्यप्रदेश शासन ने मध्य प्रदेश के निवासियों को 28 श्रेणियों के अंतर्गत खाद्यान्न पर्ची हितग्राहियों को दी थी. उनमें कई अपात्र की श्रेणी में होते हुए भी मध्यप्रदेश शासन से खाद्यान्न लाभ ले रहे थे. जनपद पंचायत बागली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में 46 हजार परिवारों का सत्यापन किया जाना है, जिसमें 5200 परिवारों का सत्यापन किया जा चुका है. प्रत्येक ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक मिलकर एक दल के रूप में प्रत्येक घर खाद्यान्न पर्ची का सर्वे कर रहे हैं