देवास। आगामी त्योहार दीपावली को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. जहां खाद्य विभाग की टीम ने शहर की विभिन्न मिठाई की दुकानों पर छापा मारा और सैंपलिंग की कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें:- सावधान ! कहीं आप देसी घी के नाम पर जहर तो नहीं खा रहे, ये ख़बर आपके लिए जरुरी
खाद्य विभाग की टीम ने बावड़िया स्थित दो रेस्टोरेंट से मिठाई के सैंपल लिए. इसके अलावा एबी रोड बावड़िया अजय रेस्टारेंट और अमृत रेस्टोरेंट पर खाद्य विभाग की टीम ने तहसीलदार पूनम तोमर की उपस्थिति में मिठाई के सैंपल लिए. यह सभी सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे. तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए रूटीन प्रोसेस की गई है, जिसके तहत दोनों दुकानों पर सैंपल लिए गए हैं. यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.