देवास। 19 मई को मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. प्रशासन ने मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदाता बिना डरे अपना वोट डाल सकें, इसके लिए देवास और खंडवा में पुलिस-प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया.
देवास में निकाले गए फ्लैग मार्च में SP, कलेक्टर श्रीकांत पंड्या सहित कई सुरक्षाकर्मी शामिल हुए. ये फ्लैगमार्च शहर के मुख्य रास्तों से गुजरा, जिसके जरिए सुरक्षाकर्मियों ने जनता में निर्भीक मतदान का मैसेज दिया. इस दौरान उज्जैन का भी सुरक्षाबल फ्लैगमार्च में मौजूद रहा, जिसने शहर के सेंसिटिव क्षेत्रों में फ्लैगमार्च निकाला.
खंडवा में भी निकाला गया फ्लैग मार्च
शुक्रवार को खंडवा में भी CRPF के जवानों ने पूरे शहर के विभिन्न मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान कलेक्टर विशेष गढ़पाले और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा शामिल रहे.