ETV Bharat / state

देवास और खंडवा में सुरक्षाबलों ने निकाला फ्लैग मार्च, निर्भीक होकर वोट डालने का दिया संदेश - सुरक्षाबल

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के लिए देवास और खंडवा में सुरक्षाबलों ने फ्लैग मार्च निकाला. इस फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को निर्भीक मतदान का संदेश दिया गया.

सुरक्षाबलों ने निकाला फ्लैगमार्च
author img

By

Published : May 18, 2019, 8:01 AM IST

देवास। 19 मई को मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. प्रशासन ने मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदाता बिना डरे अपना वोट डाल सकें, इसके लिए देवास और खंडवा में पुलिस-प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया.

सुरक्षाबलों ने निकाला फ्लैगमार्च

देवास में निकाले गए फ्लैग मार्च में SP, कलेक्टर श्रीकांत पंड्या सहित कई सुरक्षाकर्मी शामिल हुए. ये फ्लैगमार्च शहर के मुख्य रास्तों से गुजरा, जिसके जरिए सुरक्षाकर्मियों ने जनता में निर्भीक मतदान का मैसेज दिया. इस दौरान उज्जैन का भी सुरक्षाबल फ्लैगमार्च में मौजूद रहा, जिसने शहर के सेंसिटिव क्षेत्रों में फ्लैगमार्च निकाला.

खंडवा में भी निकाला गया फ्लैग मार्च
शुक्रवार को खंडवा में भी CRPF के जवानों ने पूरे शहर के विभिन्न मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान कलेक्टर विशेष गढ़पाले और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा शामिल रहे.

देवास। 19 मई को मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. प्रशासन ने मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदाता बिना डरे अपना वोट डाल सकें, इसके लिए देवास और खंडवा में पुलिस-प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया.

सुरक्षाबलों ने निकाला फ्लैगमार्च

देवास में निकाले गए फ्लैग मार्च में SP, कलेक्टर श्रीकांत पंड्या सहित कई सुरक्षाकर्मी शामिल हुए. ये फ्लैगमार्च शहर के मुख्य रास्तों से गुजरा, जिसके जरिए सुरक्षाकर्मियों ने जनता में निर्भीक मतदान का मैसेज दिया. इस दौरान उज्जैन का भी सुरक्षाबल फ्लैगमार्च में मौजूद रहा, जिसने शहर के सेंसिटिव क्षेत्रों में फ्लैगमार्च निकाला.

खंडवा में भी निकाला गया फ्लैग मार्च
शुक्रवार को खंडवा में भी CRPF के जवानों ने पूरे शहर के विभिन्न मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान कलेक्टर विशेष गढ़पाले और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा शामिल रहे.

Intro:देवास-आगमक 19 मई को मतदान को लेकर जिला SP चन्द्रशेखर सोलंकी, कलेक्टर श्रीकांत पंड्या द्वारा पूरे जिले में फ्लैगमार्च निकाला गया जिसमें विभिन्न पुलिस टीमो द्वारा जिले व शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों से फ्लैगमार्च निकाला।शहर में निकलें फ्लैगमार्च में शहर के पांचों थानों के थाना प्रभारी, ASP डावर,CSP अनिल सिंह राठौर बल सहित मौजूद रहे।फ्लैगमार्च के दौरान इसमें सीआईएसएफ,आईटीबीपी,एस एफ ,पिटीएस,उज्जैन का भी सुरक्षा बल मौजूद रहा जिसने शहर के सेंसिटिव क्षेत्रो में भी फ्लैगमार्च निकाला जिससे मतदान प्रभावित असमाजिक तत्वों भय का माहौल बरकरार रहे व चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके।देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी ने बताया कि जिला प्रशासन व कलेक्टर श्रीकांत पाण्डे व सीआईएसएफ,आईटीबीपी,एस एफ ,पिटीएस,उज्जैन की टीमो द्वारा पूरे जिले में फ्लैगमार्च निकाला गया है।

बाईट 01 चन्द्रशेखर सोलंकी (SP देवास)Body:देवास-आगमक 19 मई को मतदान को लेकर जिला SP चन्द्रशेखर सोलंकी, कलेक्टर श्रीकांत पंड्या द्वारा पूरे जिले में फ्लैगमार्च निकाला गया जिसमें विभिन्न पुलिस टीमो द्वारा जिले व शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों से फ्लैगमार्च निकाला।शहर में निकलें फ्लैगमार्च में शहर के पांचों थानों के थाना प्रभारी, ASP डावर,CSP अनिल सिंह राठौर बल सहित मौजूद रहे।फ्लैगमार्च के दौरान इसमें सीआईएसएफ,आईटीबीपी,एस एफ ,पिटीएस,उज्जैन का भी सुरक्षा बल मौजूद रहा जिसने शहर के सेंसिटिव क्षेत्रो में भी फ्लैगमार्च निकाला जिससे मतदान प्रभावित असमाजिक तत्वों भय का माहौल बरकरार रहे व चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके।देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी ने बताया कि जिला प्रशासन व कलेक्टर श्रीकांत पाण्डे व सीआईएसएफ,आईटीबीपी,एस एफ ,पिटीएस,उज्जैन की टीमो द्वारा पूरे जिले में फ्लैगमार्च निकाला गया है।

बाईट 01 चन्द्रशेखर सोलंकी (SP देवास)Conclusion:देवास-आगमक 19 मई को मतदान को लेकर जिला SP चन्द्रशेखर सोलंकी, कलेक्टर श्रीकांत पंड्या द्वारा पूरे जिले में फ्लैगमार्च निकाला गया जिसमें विभिन्न पुलिस टीमो द्वारा जिले व शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों से फ्लैगमार्च निकाला।शहर में निकलें फ्लैगमार्च में शहर के पांचों थानों के थाना प्रभारी, ASP डावर,CSP अनिल सिंह राठौर बल सहित मौजूद रहे।फ्लैगमार्च के दौरान इसमें सीआईएसएफ,आईटीबीपी,एस एफ ,पिटीएस,उज्जैन का भी सुरक्षा बल मौजूद रहा जिसने शहर के सेंसिटिव क्षेत्रो में भी फ्लैगमार्च निकाला जिससे मतदान प्रभावित असमाजिक तत्वों भय का माहौल बरकरार रहे व चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो सके।देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी ने बताया कि जिला प्रशासन व कलेक्टर श्रीकांत पाण्डे व सीआईएसएफ,आईटीबीपी,एस एफ ,पिटीएस,उज्जैन की टीमो द्वारा पूरे जिले में फ्लैगमार्च निकाला गया है।

बाईट 01 चन्द्रशेखर सोलंकी (SP देवास)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.