ETV Bharat / state

कलयुगी पिता बना हैवान, 6 सालों से लगातार नाबालिग बेटी से करता रहा दुष्कर्म - ग्राम काकड़दा

देवास में एक कलयुगी पिता अपनी बच्ची के साथ 6 साल से दुष्कर्म करता रहा. मामला एक कार्यक्रम मे आई पीड़ित नाबालिग की मौसी को पता चलने के बाद उजागर हुआ.

father molested his own minor daughter
कलयुगी पिता अपनी ही नाबालिग बेटी से करता था दुष्कर्म
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 5:17 PM IST

देवास। कलयुग में बाप- बेटी के पवित्र रिश्ते को भी तार-तार कर दिया गया है. ऐसा ही एक मामला भौरांसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काकड़दा में सामने आया है. जहां एक कलयुगी पिता पिछले 6 सालों से अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करता रहा. मामला उस समय उजागर हुआ जब दो दिन पहले काकड़दा ग्राम में हुए नुक्ते के कार्यक्रम में पीड़ित बेटी ने अपनी व्यथा मौसी को सुनाई. जिसके बाद नाबालिग की मौसी ने कलयुगी पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भौरांसा क्षेत्र में जूलूस निकाला और कोर्ट में पेश किया.

कलयुगी पिता अपनी ही नाबालिग बेटी से करता था दुष्कर्म

पुलिस ने बताया कि ग्राम काकड़दा में रहने वाली नाबालिग ने भौरांसा थाना में अपनी मौसी, मां और नाना के साथ पूरा मामला बताया. जिसमें रिश्तों को शर्मशार करने वाली बातें सामने आई हैं कि आरोपी अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को मारता था, वहीं अपनी ही बच्ची के साथ गलत काम करता था. मामला 6 साल बाद उजागर हुआ. जिसमें ये बात भी सामने आई की कार्यक्रम से एक दिन पहले भी आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था.

देवास। कलयुग में बाप- बेटी के पवित्र रिश्ते को भी तार-तार कर दिया गया है. ऐसा ही एक मामला भौरांसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काकड़दा में सामने आया है. जहां एक कलयुगी पिता पिछले 6 सालों से अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करता रहा. मामला उस समय उजागर हुआ जब दो दिन पहले काकड़दा ग्राम में हुए नुक्ते के कार्यक्रम में पीड़ित बेटी ने अपनी व्यथा मौसी को सुनाई. जिसके बाद नाबालिग की मौसी ने कलयुगी पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भौरांसा क्षेत्र में जूलूस निकाला और कोर्ट में पेश किया.

कलयुगी पिता अपनी ही नाबालिग बेटी से करता था दुष्कर्म

पुलिस ने बताया कि ग्राम काकड़दा में रहने वाली नाबालिग ने भौरांसा थाना में अपनी मौसी, मां और नाना के साथ पूरा मामला बताया. जिसमें रिश्तों को शर्मशार करने वाली बातें सामने आई हैं कि आरोपी अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को मारता था, वहीं अपनी ही बच्ची के साथ गलत काम करता था. मामला 6 साल बाद उजागर हुआ. जिसमें ये बात भी सामने आई की कार्यक्रम से एक दिन पहले भी आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था.

Intro:देवास-एक बार फिर रिश्तों को तार-तार करने वाली शर्मनाक घटना आई सामने.....

कलयुगी पिता बना हैवान.....

6 सालो से लगातार अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ करता था रेप.....

पीड़ित बेटी ने हिम्मत जूटाकर अपनी मौसी को बताई कलयुगी पिता की करतूत.....

मौसी के साथ थाने जाकर पीड़ित बेटी की शिकायत पर आरोपी कलयुगी पिता के खिलाफ 376 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज.....

पुलिस ने तत्काल किया आरोपी कलयुगी पिता गिरफ्तार......Body:Note-ready to publish pkg news

देवास- कलयुग में बाप बेटी के इस पवित्र रिश्ते को भी तार-तार कर दिया गया है ऐसा ही एक मामला भौरासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काकड़दा मैं उजागर हुआ है।जहां पर एक कलयुगी बाप पिछले 6 वर्षो से अपनी ही बेटी से रेप करता रहा यह मामला उस समय उजागर हुआ जब 2 दिन पूर्व काकड़दा ग्राम में हुए नुक्ते(मौत के बाद कार्यक्रम) के कार्यक्रम में पीड़ित बेटी ने अपनी व्यथा अपनी मौसी को सुनाई और मौसी यह मामला सीधे भौरासा थाना प्रभारी के. के. सिंह को बताया। थाना प्रभारी के पास अपनी मौसी के साथ पहुंची लड़की ने अपनी आपबीती बताई जहां पर बालिका की रिपोर्ट पर कलयुगी पिता के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भौरासा क्षेत्र में जूलूस भी निकाला और कोर्ट में पेश किया।भौरासा थाना पुलिस ने बताया कि थानां क्षेत्र के ग्राम काकड़दा में रहने वाली एक लड़की जिस की उम्र 17 वर्ष है जिसके द्वारा आज थाना भोरासा में अपनी मौसी, मां व नाना के साथ भौरासा थाना पर आकर भौरासा थाने पर पुरा मामला बताया जिसमे चोकने वाला व इंसानियत व रिश्तो को शर्मशार करने वाली बाते सामने आयी जिसमे यह शक्स अपनी पत्नी व तीनो बच्चो को मरता था वही अपनी ही बच्ची के साथ गलत काम करता था ओर पुरे गाव मे बन्दूक लेकर घूमता था व लोगो से भी इसके एसे ही खराब सम्बंध थे जिसके चलते लोग इसके घर की इन बातो को नही जान पाये ओर यह मामला 6 साल बाद यहा एक नुक्ते के कार्यक्रम मे आयी लड्की के मौसी को पता चलने के बाद उजागर हुआ जिसमे यह बात भी सामने आयी की इस कार्यक्रम से एक दिन पहले इस बालिका के साथ इसने दुष्कर्म किया व इनके कार्यक्रम मे जाने पर इन्हे रात भर घर से बाहर रख कर मार पिट भी की गयी व उस दिन भी लड्की के साथ इसने गलत काम किया आरोपी दिनेश पिता राधेश्याम नागर पर पुलिस द्वारा 376(1)(m), 376(3), 506ipc पास्को - 3,4,5 (L)/6 धारा लगायी गयी है वही भोरासा पुलिस द्वारा आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।


बाइट 01 के, के, सिंह थाना प्रभारी भौरासा

बाइट 02 (पीड़ित नाबालिग बच्ची की मौसी)Conclusion:देवास-एक बार फिर रिश्तों को तार-तार करने वाली शर्मनाक घटना आई सामने.....

कलयुगी पिता बना हैवान.....

6 सालो से लगातार अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ करता था रेप.....

पीड़ित बेटी ने हिम्मत जूटाकर अपनी मौसी को बताई कलयुगी पिता की करतूत.....

मौसी के साथ थाने जाकर पीड़ित बेटी की शिकायत पर आरोपी कलयुगी पिता के खिलाफ 376 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज.....

पुलिस ने तत्काल किया आरोपी कलयुगी पिता गिरफ्तार......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.