देवास। उन्नत सहकारी संस्था हाटपिपलिया व सहकारी संस्था नेवरी के किसानों को 2018 की खरीफ फसल का बीमा नहीं मिलने से वरिष्ठ भाजपा नेता रमेशचन्द्र जायसवाल एडवोकेट एक दिवसीय उपवास कर धरने पर बैठे.
रमेश चन्द्र जायसवाल ने बताया कि हाटपिपलिया सोसायटी के अंतर्गत 145 किसान व नेवरी सोसायटी के अंतर्गत 23 किसानों का लिपिकीय त्रुटि के कारण 2018 की बीमा राशि नहीं आई, जिसको लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री व कलेक्टर को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन किसानों को बीमा राशि नही मिली. बीमा राशि की मांग को लेकर उन्नत सहकारी संस्था हाटपिपलिया पर एक दिवसीय सांकेतिक उपवास कर धरना दिया गया.
वहीं मामले को लेकर जिला सहकारी बैंक के मैनेजर मणिशंकर नागर ने बताया कि हाटपिपलिया व नेवरी के मिला कर 168 किसानों का लिपिकीय त्रुटि के कारण पैसा नहीं आया. बीमा कम्पनी व उच्च अधिकारियों को जानकारी से अवगत करा दिया गया है, उच्च अधिकारियों द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे उसका पालन किया जाएगा.