देवास। शहर के बालगढ़ स्थित उपार्जन केन्द्र में किसान अपनी उपज बेचने के लिए पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन के ढीले रवैये के कारण इनकी उपज अब तक नहीं खरीदी जा सकी है. पिछले दो दिनों से बारिश होने के कारण किसानों की उपज भींग गई है. जिसके चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खरीदी नहीं होने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बालगढ़ मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर अपना विरोध जताया. सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासन के साथ- साथ जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
किसान अपनी उपज लेकर पिछले 7 दिनों से अधिक समय से उपार्जन केंद्र पर खड़े हैं. लेकिन किसानों की उपज तौलने के लिए कोई अधिकारी और कर्मचारी केंद्र में मौजूद नहीं है. कलेक्टर ने बताया कि, किसानों की उपज खरीदी की आखिरी तारीख 5 जून थी, जिसके बाद उपार्जन केन्द्रों पर उपज लेना बंद कर दिया गया है. वहीं किसानों का कहना है कि, उन्हें टोकन मिलने के बाद भी उपज नहीं खरीदी गई है. कांग्रेस नेता मनोज राजानी ने कलेक्टर से खरीदी के लिए कुछ और समय मांगा है. कलेक्टर ने किसानों की उपज तौलने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद किसानों ने चक्काजाम खत्म कर दिया गया.