ETV Bharat / state

यूट्यूब पर देख किसान ने शुरू की मिर्ची की खेती, 'स्वाति ग्रीस्लीन' ने बदली किस्मत

दो किसानों ने यूट्यूब पर देखकर स्वाति ग्रीस्लीन नामक ऐसी हरी मिर्ची की खेती की है जो की आम मिर्ची से काफी बड़ी है. इस बेहतरीन किस्म की मिर्च को देखने के लिये आसपास गांव के किसान देखने के लिये उनके खेत पर पहुंच रहे हैं.

यूट्यूब पर देख लगाई बेहतरीन किस्म की मिर्ची
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 1:34 PM IST

देवास। जिले के बरखेड़ा सोमा गांव मे दो किसानों ने अपने खेत में ऐसी मिर्ची लगाई है जो की वाकई आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मिर्ची की लंबाई आम मिर्ची से अधिक होने के कारण आसपास के गांव के किसान इस मिर्ची को देखने उनके खेत पर पहुंच रहे हैं.

यूट्यूब पर देख किसान ने शुरू की मिर्ची की खेती

किसान पवन नागर और रामविलास धाकड़ ने यूट्यूब पर देख कर इस साल करीब 2 बीघा खेतों मे मिर्ची की फसल लगाई, इस मिर्ची की लंबाई14 से 15 इंच है. और इस मिर्ची में किसी प्रकार का वायरस भी नहीं लगता है.

किसान रामविलास धाकड़ ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर मिर्ची की क्वालिटी देखने के लिए सर्च किया, तो स्वाति ग्रीस्लीन नाम की मिर्ची देखने को मिली, जिसको देखकर इस मिर्ची की खेती की तो देखा कि मिर्ची और इसकी लंबाई भी आम मिर्ची से काफी अधिक है और बाजार में भी इसका अच्छा भाव मिल रहा है.

देवास। जिले के बरखेड़ा सोमा गांव मे दो किसानों ने अपने खेत में ऐसी मिर्ची लगाई है जो की वाकई आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मिर्ची की लंबाई आम मिर्ची से अधिक होने के कारण आसपास के गांव के किसान इस मिर्ची को देखने उनके खेत पर पहुंच रहे हैं.

यूट्यूब पर देख किसान ने शुरू की मिर्ची की खेती

किसान पवन नागर और रामविलास धाकड़ ने यूट्यूब पर देख कर इस साल करीब 2 बीघा खेतों मे मिर्ची की फसल लगाई, इस मिर्ची की लंबाई14 से 15 इंच है. और इस मिर्ची में किसी प्रकार का वायरस भी नहीं लगता है.

किसान रामविलास धाकड़ ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर मिर्ची की क्वालिटी देखने के लिए सर्च किया, तो स्वाति ग्रीस्लीन नाम की मिर्ची देखने को मिली, जिसको देखकर इस मिर्ची की खेती की तो देखा कि मिर्ची और इसकी लंबाई भी आम मिर्ची से काफी अधिक है और बाजार में भी इसका अच्छा भाव मिल रहा है.

Intro:किसान के लिए मिर्ची बना लाभ का धंधा

यूट्यूब पर देख कर लगाई किसान ने मिर्ची की फसल

14 से 15 इंच मिर्ची की लंबाई होने की वजह से आसपास के गांव के किसान आ रहे हैं इस मिर्ची के खेत को देखने

40 से 45 दिन में आ जाती है यह मिर्ची वायरस का भी नहीं होता है इस पर असर

देवास के हाटपीपल्या के समीप बरखेड़ा सोमा गांव के किसान पवन नागर एवं रामविलास धाकड़ ने इस वर्ष अपने खेतों पर करीब 2 बीघा की हरी मिर्ची लगाई है मिर्ची की लंबाई सामान्य मिर्ची से अधिक होने के कारण आसपास के गांव के किसान इस मिर्ची को देखने उनके खेत पर पहुंच रहे है !

मिर्ची की लंबाई 14 से 15 इंच होने एवं सामान्य मिर्ची से अधिक होने कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है !
किसान रामविलास धाकड़ ने बताया कि मैंने यूट्यूब पर मिर्ची की क्वालिटी देखने के लिए सर्च किया तो मुझे स्वाति ग्रीस्लीन नाम की मिर्ची देखने को मिली जिस पर मैंने इस मिर्ची को अपने खेतों में लगाई तो देखा कि मिर्ची के पौधे में फल भी सामान्य मिर्ची से कहीं ज्यादा है !

बरखेड़ा सोमा के ही किसान पवन नागर ने बताया की मिर्ची के बीज लगा कर पहले नर्सरी तैयार की जाती है व् जब 20 से 25 दिन में पौधा बन जाता है तो उसे लगाई जाती है सम्भवता 40 से 45 दिन में मिर्ची बड़ी हो जाती है जिसकी लम्बाई 14 से 15 इंच की हो जाती है !

और इसकी लंबाई भी आम मिर्ची से काफी है यहां मिर्ची अभी बाजार में 50 रुपए किलो बिक रही है !

जो अन्य फसल से काफी लाभ का धंधा है आने वाले समय में इसका रकबा और भी बढ़ाया जाएगा !

और इस मिर्ची में किसी प्रकार का वायरस भी नहीं लगता है !

विजवल
बाइट रामविलास धाकड़ किसान
बाइट पवन नागर किसानBody:किसान के लिए मिर्ची बना लाभ का धंधा

यूट्यूब पर देख कर लगाई किसान ने मिर्ची की फसल

14 से 15 इंच मिर्ची की लंबाई होने की वजह से आसपास के गांव के किसान आ रहे हैं इस मिर्ची के खेत को देखने

40 से 45 दिन में आ जाती है यह मिर्ची वायरस का भी नहीं होता है इस पर असर

देवास के हाटपीपल्या के समीप बरखेड़ा सोमा गांव के किसान पवन नागर एवं रामविलास धाकड़ ने इस वर्ष अपने खेतों पर करीब 2 बीघा की हरी मिर्ची लगाई है मिर्ची की लंबाई सामान्य मिर्ची से अधिक होने के कारण आसपास के गांव के किसान इस मिर्ची को देखने उनके खेत पर पहुंच रहे है !

मिर्ची की लंबाई 14 से 15 इंच होने एवं सामान्य मिर्ची से अधिक होने कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है !
किसान रामविलास धाकड़ ने बताया कि मैंने यूट्यूब पर मिर्ची की क्वालिटी देखने के लिए सर्च किया तो मुझे स्वाति ग्रीस्लीन नाम की मिर्ची देखने को मिली जिस पर मैंने इस मिर्ची को अपने खेतों में लगाई तो देखा कि मिर्ची के पौधे में फल भी सामान्य मिर्ची से कहीं ज्यादा है !

बरखेड़ा सोमा के ही किसान पवन नागर ने बताया की मिर्ची के बीज लगा कर पहले नर्सरी तैयार की जाती है व् जब 20 से 25 दिन में पौधा बन जाता है तो उसे लगाई जाती है सम्भवता 40 से 45 दिन में मिर्ची बड़ी हो जाती है जिसकी लम्बाई 14 से 15 इंच की हो जाती है !

और इसकी लंबाई भी आम मिर्ची से काफी है यहां मिर्ची अभी बाजार में 50 रुपए किलो बिक रही है !

जो अन्य फसल से काफी लाभ का धंधा है आने वाले समय में इसका रकबा और भी बढ़ाया जाएगा !

और इस मिर्ची में किसी प्रकार का वायरस भी नहीं लगता है !

विजवल
बाइट रामविलास धाकड़ किसान
बाइट पवन नागर किसानConclusion:किसान के लिए मिर्ची बना लाभ का धंधा

यूट्यूब पर देख कर लगाई किसान ने मिर्ची की फसल

14 से 15 इंच मिर्ची की लंबाई होने की वजह से आसपास के गांव के किसान आ रहे हैं इस मिर्ची के खेत को देखने

40 से 45 दिन में आ जाती है यह मिर्ची वायरस का भी नहीं होता है इस पर असर

देवास के हाटपीपल्या के समीप बरखेड़ा सोमा गांव के किसान पवन नागर एवं रामविलास धाकड़ ने इस वर्ष अपने खेतों पर करीब 2 बीघा की हरी मिर्ची लगाई है मिर्ची की लंबाई सामान्य मिर्ची से अधिक होने के कारण आसपास के गांव के किसान इस मिर्ची को देखने उनके खेत पर पहुंच रहे है !

मिर्ची की लंबाई 14 से 15 इंच होने एवं सामान्य मिर्ची से अधिक होने कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है !
किसान रामविलास धाकड़ ने बताया कि मैंने यूट्यूब पर मिर्ची की क्वालिटी देखने के लिए सर्च किया तो मुझे स्वाति ग्रीस्लीन नाम की मिर्ची देखने को मिली जिस पर मैंने इस मिर्ची को अपने खेतों में लगाई तो देखा कि मिर्ची के पौधे में फल भी सामान्य मिर्ची से कहीं ज्यादा है !

बरखेड़ा सोमा के ही किसान पवन नागर ने बताया की मिर्ची के बीज लगा कर पहले नर्सरी तैयार की जाती है व् जब 20 से 25 दिन में पौधा बन जाता है तो उसे लगाई जाती है सम्भवता 40 से 45 दिन में मिर्ची बड़ी हो जाती है जिसकी लम्बाई 14 से 15 इंच की हो जाती है !

और इसकी लंबाई भी आम मिर्ची से काफी है यहां मिर्ची अभी बाजार में 50 रुपए किलो बिक रही है !

जो अन्य फसल से काफी लाभ का धंधा है आने वाले समय में इसका रकबा और भी बढ़ाया जाएगा !

और इस मिर्ची में किसी प्रकार का वायरस भी नहीं लगता है !

विजवल
बाइट रामविलास धाकड़ किसान
बाइट पवन नागर किसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.