ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: हैदराबाद समेत कई शहरों में भूकंप के झटके, 5 से अधिक रही तीव्रता

तेलंगाना के कई शहरों में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई.

earthquake in hyderabad magnitude over 5 Richter Scale
तेलंगाना में आया भूकंप (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 12 hours ago

Updated : 11 hours ago

हैदराबाद: तेलंगाना के कुछ हिस्सों में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई. फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के झटके महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भी महसूस किए गए. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार आज सुबह 7:27 बजे तेलंगाना के मुलुगु में रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. हैदराबाद से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित मुलुगु में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे निवासियों में हड़कंप मच गया.

भूकंप के समय अधिकांश लोग जाग गए थे. वही कई लोग अपने दफ्तर में जाने के लिए तैयार हो रहे थे. अचानक से झटके महसूस होने पर वे घबरा गए और घर से बाहर निकल आए. लोगों को सड़कों पर देखा गया. ऊपरी मंजिलों में कंपन काफी देर तक महसूस किया गया. इस दौरान लोग डरे सहमे नजर आए.

बता दें कि हैदराबाद समेत कई शहर में कई इमारतें भूकंपरोधी नहीं हैं. शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के अनुसार भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के अनुसार इमारतों के निर्माण में बरती जाने वाली न्यूनतम सावधानियों का भी पालन नहीं किया जाता है. उनका कहना है कि इससे जानमाल के नुकसान का खतरा बढ़ जाता है. हाल के वर्षों में कई देशों में आए भूकंप के मद्देनजर ईमारतों के निर्माण में इन बातों का ख्याल रखा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- केरल: मलप्पुरम में भूकंप के साथ 'विस्फोट जैसी' आवाज, डर से 280 लोग घर छोड़कर भागे

हैदराबाद: तेलंगाना के कुछ हिस्सों में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई. फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के झटके महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भी महसूस किए गए. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार आज सुबह 7:27 बजे तेलंगाना के मुलुगु में रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. हैदराबाद से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित मुलुगु में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे निवासियों में हड़कंप मच गया.

भूकंप के समय अधिकांश लोग जाग गए थे. वही कई लोग अपने दफ्तर में जाने के लिए तैयार हो रहे थे. अचानक से झटके महसूस होने पर वे घबरा गए और घर से बाहर निकल आए. लोगों को सड़कों पर देखा गया. ऊपरी मंजिलों में कंपन काफी देर तक महसूस किया गया. इस दौरान लोग डरे सहमे नजर आए.

बता दें कि हैदराबाद समेत कई शहर में कई इमारतें भूकंपरोधी नहीं हैं. शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों के अनुसार भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के अनुसार इमारतों के निर्माण में बरती जाने वाली न्यूनतम सावधानियों का भी पालन नहीं किया जाता है. उनका कहना है कि इससे जानमाल के नुकसान का खतरा बढ़ जाता है. हाल के वर्षों में कई देशों में आए भूकंप के मद्देनजर ईमारतों के निर्माण में इन बातों का ख्याल रखा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- केरल: मलप्पुरम में भूकंप के साथ 'विस्फोट जैसी' आवाज, डर से 280 लोग घर छोड़कर भागे
Last Updated : 11 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.