देवास। जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर गांव में किसान नरेंद्र सिंह ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. किसान ने सोयाबीन की फसल की दोबारा बोवनी की थी, जो खराब हो गई थी और प्याज की फसल का भाव भी कम मिल रहा था, जिससे किसान बहुत परेशान था. नुकसान ज्यादा होने की वजह से युवा किसान ने अपने घर में खुदखुशी कर ली है.
वहीं पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में किसान फांसी लगा रहे हैं और निकम्मी सरकार आज मंत्रिमंडल बना रही है. किसान के घर में गम का माहौल है. इस आत्महत्या की जिम्मेदार शिवराज सरकार है. मामले की सूचना सोनकच्छ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौपा गया.