देवास । प्रदेश के किसानों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों का आरोप है कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतर रही है. जिसके कारण किसानों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. इसी कड़ी में खातेगांव बस स्टेण्ड के पास भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है. आक्रोशित
किसानों ने इस बीच कमलनाथ सरकार के वचन पत्र की नगर में अर्थी निकालकर भारी विरोध किया. देवास जिले के खातेगांव में 26 अगस्त से बस स्टेण्ड पर किसानों की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनीयन के जिलााध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल ने धरना प्रदर्शन दिया. उन्होंने किसानों से आवहन करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि किसानों को अपनी असली ताकत दिखानी होगी.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों की माग बीमा भावांतर के रूपये और कांग्रेस सरकार द्वारा 2 लाख कर्ज माफी की घोषणा की गई थी. जो अभी तक पूरी नहीं हुई है.