देवास। शहर के मल्हार स्मर्ती मंदिर में पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. बसंतोत्सव में रंग बिरंगे पुष्पों के बीच कुछ समय बिताकर शहरवासी आनंद विभोर हो गए. इस प्रदर्शनी में पिटूनिया, पेंजी, फ्लॉक्स, केलेंचो, डेहलिया, ऑरनामेंटर केबेज, इम्पेशन, सायनेरेरिया, आदि मौसमी फूल व गुलाब की कई किस्में जिसमें डच रोजेस, काले गुलाब लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे.
साथ ही प्रदर्शनी में पंसेटिया, डफनबेकिया, कोलियस, एसपागरस, सायकल्स, पाम के पौधों भी देखेने को मिले. सुंदर प्रकृति आकार प्रकार में बोंसाई व छोटे-छोटे लेण्ड स्केप ने लोगों को खूब लुभाया. इस प्रदर्शनी में एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज गजरा गियर्स प्रालि, गेब्रियल इंडिया लि, मंगला ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, अवंती मेगा फूट पार्क, नंदन कानन, सृष्टि हुंडई, ग्रीन्स, तमन्ना गार्डन डेवलपर, जैसे एसोसिएशन ने हिस्सा लिया.