देवास। कमलनाथ सरकार में पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा देवास के हाटपीपल्या पहुंचे. जहां उन्होंने अनुच्छेद- 370 को लेकर कहा कि वो नरेंद्र मोदी को तब धन्यवाद देते, जब वो जम्मू-कश्मीर के साथ नागालैंड से भी अनुच्छेद 371/A को हटा देते.
मध्यप्रदेश में वेट बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की मदद नहीं की, इसलिए वेट बढ़ाना पड़ा. जैसे ही किसान की परिपूर्ति हो जाएगी कांग्रेस सरकार वेट हटा देगी. शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब वो टेंट लगाकर बैठते थे, की सरकार मदद नहीं कर रही. अब अपने गिरबान में झांक कर देख लें. एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी है नरेंद्र मोदी ने. वो तो कमलनाथ की सरकार है जो किसानों को मुआवजा भी देगी और कर्ज माफ भी करेगी'.