देवास। जिले में जनता कर्फ्यू का खासा असर देखने को मिला. इस दौरान जिले में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. मेडिकल स्टोर के अलावा सभी दुकान-व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं. कन्नौद का बस स्टैंड भी दिनभर सूना रहा. वहीं कन्नौद का सबसे ज्यादा व्यस्त और बार-बार जाम लगने वाला चौराहा नगर पालिका चौराहे पर भी सन्नाटा पसरा रहा है.
जनता कर्फ्यू के दौरान परिवहन अधिकारी देवास मिनाक्षी गोखले ने एक टूरिस्ट बस को रोक कर थाना कन्नौद के सुपूर्द किया. क्योंकि बस बंद करने के निर्देश दिये गये थे. बावजूद इसके बस में यात्री जा रहे थे.
इसके अलावा शाम 5 बजे शहर में लोगों ने घर की छत, बालकनी और दरवाजे पर खड़े होकर शंख, डमरु, थाली, डब्बे और कई चीजें बजाकर पब्लिक सर्वेंट का अभिवादन किया.