देवास। खातेगांव के आमला-विक्रमपुर के मध्य पहाड़ी पर विराजित मां अम्बे के दरबार में हर साल 6 मई को विशाल भंडारे का आयोजन होता है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण देश मे लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके चलते इस बार अम्बे माता के दरबार में सन्नाटा पसरा रहा. पिछले डेढ़ माह से श्रद्धालुओं का आवागमन पूर्णतः बन्द है. मंदिर के पुजारी गोपाल शर्मा प्रतिदिन सुबह-शाम आरती पूजन करते हैं.
पंडित गोपाल शर्मा ने बताया कि हर साल अम्बे माता का विशेष श्रृंगार कर 5 मई की रात को रात्रि जागरण कर भजन-कीर्तन भंडारे में आसपास के गांव के हजारों श्रद्धालुओं ने भीषण गर्मी में पहुंचते थे. लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते भंडारे का आयोजन निरस्त किया गया है.
आयोजन समिति के सदस्य राजेश पटेल ने बताया कि अम्बे माता के मंदिर पर विशाल भण्डारे का 20वां वर्ष था. जब से यहां मंदिर का जीर्णोद्धार कर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की है, तब से अब तक भंडारे सम्पन्न हुए. लेकिन देश मे लॉकडाउन घोषित है जिसका पालन करते हुए यहां श्रद्धालुओं का आवागमन बन्द है. क्षेत्र का प्रख्यात मंदिर होने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं.