ETV Bharat / state

ईट भट्टे पर काम करने वाले दर्जनों मजदूर तपती धूप में पैदल लौट रहे घर

author img

By

Published : May 9, 2020, 5:51 PM IST

देश में लॉकडाउन की वजह से मजदूरों को अपने घरों की तरफ पलायन करना पड़ रहा है. ऐसे में देवास इंदौर मार्ग पर मजदूरों द्वारा अपने बच्चों को इस तपती धूप में सुरक्षित घर ले जाते देखा गया.

Dozens of workers working on brick kilns migrated from Indore to Lalitpur
Dozens of workers working on brick kilns migrated from Indore to Lalitpur

देवास। कोरोना संक्रमण जारी है और काम काज बंद होने के चलते देश में लाखों मजदूरों को परिवार सहित पलायन करना पड़ रहा है. वहीं देवास से गुजरने के दौरान इन मजदूरों का अनोखा मामला देखने को मिला जहां ईट भट्टे पर काम करने वाले दर्जनों मजदूर इंदौर से आगे धार रोड से अपने गृह ग्राम ललितपुर के लिए निकले है.

Dozens of workers working on brick kilns migrated from Indore to Lalitpur
लकड़ी की गाड़ी में बच्चों को ले जाते मजदूर

वो मजदूर आज देवास इंदौर मार्ग के रसूलपुर बायपास पहूंचे. यह मजदूर छोटे-छोटे मासूम बच्चों को लेकर सैकड़ों मील का सफर तपती दोपहर में तय कर रहे हैं और ऐसे में अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए लकड़ी की गाड़ियों से लेकर घर के लिए निकले हैं.

इन मजदूरों ने बच्चों के लिए लकड़ी की छोटी-छोटी गाड़ियां बनाई हैं जिसमें अपने बच्चों को सुरक्षित वो अपने घर पहुंचाना चाहते हैं. लॉकडाउन की वजह से जहां मजदूरों का रोजगार तो गया ही है वहीं उन्हें दो समय की रोटी के लिए भी किसी पर निर्भर होना पड़ रहा है. वहीं ऐसे में उनके लिए अपने बच्चों को संभालना और कठिन होता जा रहा है.

देवास। कोरोना संक्रमण जारी है और काम काज बंद होने के चलते देश में लाखों मजदूरों को परिवार सहित पलायन करना पड़ रहा है. वहीं देवास से गुजरने के दौरान इन मजदूरों का अनोखा मामला देखने को मिला जहां ईट भट्टे पर काम करने वाले दर्जनों मजदूर इंदौर से आगे धार रोड से अपने गृह ग्राम ललितपुर के लिए निकले है.

Dozens of workers working on brick kilns migrated from Indore to Lalitpur
लकड़ी की गाड़ी में बच्चों को ले जाते मजदूर

वो मजदूर आज देवास इंदौर मार्ग के रसूलपुर बायपास पहूंचे. यह मजदूर छोटे-छोटे मासूम बच्चों को लेकर सैकड़ों मील का सफर तपती दोपहर में तय कर रहे हैं और ऐसे में अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए लकड़ी की गाड़ियों से लेकर घर के लिए निकले हैं.

इन मजदूरों ने बच्चों के लिए लकड़ी की छोटी-छोटी गाड़ियां बनाई हैं जिसमें अपने बच्चों को सुरक्षित वो अपने घर पहुंचाना चाहते हैं. लॉकडाउन की वजह से जहां मजदूरों का रोजगार तो गया ही है वहीं उन्हें दो समय की रोटी के लिए भी किसी पर निर्भर होना पड़ रहा है. वहीं ऐसे में उनके लिए अपने बच्चों को संभालना और कठिन होता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.