ETV Bharat / state

ढाबे के कर्मचारी ने चुराई ग्राहक की कार, आरोपी गिरफ्तार - इंदौर बैतूल हाईवे

देवास जिले में ढाबे के कर्मचारी ने एक ग्राहक की कार चुरा ली, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने कार सहित आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.

Dhaba employee stolen customer car
ढाबा कर्मचारी ने ग्राहक की कार की चोरी
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:59 PM IST

देवास। जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक ढाबे के कर्मचारी द्वारा ग्राहक की कार चुराने का मामला सामने आया है, जहां गुजरात निवासी ग्राहक ढाबे पर खाना खाने और ठहरने के लिए रुका था. उसी दौरान ढाबे के कर्मचारी ने कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है.

ढाबा कर्मचारी ने की चोरी

पढ़े: शातिर चोर पूर्व मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एजेंसी से 4 कार की थी चोरी

इंदौर-बैतूल हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास ढाबे में अहमदाबाद निवासी मनसुख मिस्त्री बीते सोमवार को खाना खाने और रात में रुकने के लिए आया हुआ था, लेकिन अगले ही दिन कार ढाबे के बाहर नहीं पाई गई, जिसके बाद आसपास के इलाकों में तलाशी की गई, पर कार नहीं मिली. इसके तुरंत बाद मामले की जानकारी लगते ही कन्नौद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां नाकेबंदी कर चोरी की कार की तलाशी प्रारंभ कर दी गई थी.

ढाबा संचालक से पूछताछ
इस दौरान पुलिस ने ढाबा संचालक से पूछताछ की, जिसमें बताया गया था कि सोमवार रात से ढाबे पर काम करने वाला सुमित गायब है. इसी आधार पर सुमित की तलाशी की गई, जिसके बाद सुमित को पकड़ लिया गया, लेकिन कार का पता नहीं चल सका.

हालांकि पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने कार को किशनगंज थाना क्षेत्र के महु में छुपा हुआ बताया, जिस पर थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार, जांच अधिकारी एएसआई रमेश पचलानिया, आरक्षक अशोक जोसवाल और आरक्षक मोहन चौहान ने आरोपी द्वारा बताई गई जगह से कार की जब्ती कर ली. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

देवास। जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक ढाबे के कर्मचारी द्वारा ग्राहक की कार चुराने का मामला सामने आया है, जहां गुजरात निवासी ग्राहक ढाबे पर खाना खाने और ठहरने के लिए रुका था. उसी दौरान ढाबे के कर्मचारी ने कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है.

ढाबा कर्मचारी ने की चोरी

पढ़े: शातिर चोर पूर्व मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एजेंसी से 4 कार की थी चोरी

इंदौर-बैतूल हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास ढाबे में अहमदाबाद निवासी मनसुख मिस्त्री बीते सोमवार को खाना खाने और रात में रुकने के लिए आया हुआ था, लेकिन अगले ही दिन कार ढाबे के बाहर नहीं पाई गई, जिसके बाद आसपास के इलाकों में तलाशी की गई, पर कार नहीं मिली. इसके तुरंत बाद मामले की जानकारी लगते ही कन्नौद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां नाकेबंदी कर चोरी की कार की तलाशी प्रारंभ कर दी गई थी.

ढाबा संचालक से पूछताछ
इस दौरान पुलिस ने ढाबा संचालक से पूछताछ की, जिसमें बताया गया था कि सोमवार रात से ढाबे पर काम करने वाला सुमित गायब है. इसी आधार पर सुमित की तलाशी की गई, जिसके बाद सुमित को पकड़ लिया गया, लेकिन कार का पता नहीं चल सका.

हालांकि पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने कार को किशनगंज थाना क्षेत्र के महु में छुपा हुआ बताया, जिस पर थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार, जांच अधिकारी एएसआई रमेश पचलानिया, आरक्षक अशोक जोसवाल और आरक्षक मोहन चौहान ने आरोपी द्वारा बताई गई जगह से कार की जब्ती कर ली. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.