देवास। मंदिरों और दुकान में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से मोटरसाइकिल सहित 10 लाख का सामान जब्त किया है. बताया गया कि बागली, कांटाफोड़, चापड़ा व अन्य जगह पर मंदिरों व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर इन चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. (dewas polic Arrested thief gang)
कई चोरी की घटनाओं का खुलासा: पुलिस ने फुसीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी माध्यम से लगभग एक दर्जन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि,आरोपियों से 3 चांदी की मूर्ति, 41 मोबाइल फोन, 1 एलसीडी, 3 लैपटॉप, 1 मॉनिटर, 3 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. बरामद किए गए सामान का बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी कालू , लाखन, अंकुर भील सभी धार के रहने वाले हैं. इनके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. (dewas polic 10 lakh recovered)
दस लाख का सामान जब्त: पूरे मामले में देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि बागली पुलिस ने इस चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये चोर गिरोह मंदिरों में व इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों को सूना देखकर चोरी करते थे. अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.