देवास। छठवें और सातवें वेतनमान के साथ 6 मांगों के लिए शुक्रवार यानि 11 सितंबर को पेंशनर संघ ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. पेंशनर संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए नायब तहसीलदार से छठवें और सातवें वेतनमान के बकाया एरियर और महंगाई भत्ते का भुगतान जल्द करने सहित 6 मांगें की.
पेंशनर्स संघ के सदस्यों ने बागली तहसील मुख्यालय पर वेतनमान को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए मांग कि है की उच्च न्यायालय जबलपुर के 3 मार्च 2020 के आदेश का पालन करते हुए छठवें वेतन आयोग की 1 जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2008 तक 32 महीने के एरियर का भुगतान 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की मांग की है.
साथ ही संघ के सदस्यों ने 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2018 तक सातवें वेतन आयोग के 27 महीने के एरियर का भुगतान करने की मांग की है. बता दें, वर्तमान में पेंशनर्स के 80 साल के होने पर उनकी पेंशन में 20 प्रतिशत की वृद्धि होती है, जो कि अब 70 साल की आयु होने पर दिया जाएगा. पेंशनर्स ने मांगें पूरी नहीं होने पर अक्टूबर महीने में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.