देवास। नवागत कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला गुरूवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में चल रहे ऑक्सीजन पाइप लाइन के कार्यों और 10 नए आईसीयू कक्ष का निरीक्षण कर इसके बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली.
जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ, सिविल सर्जन और चिकित्सकों से चर्चा कर अस्पताल में हो रही समस्याओं के साथ ही छोटी-मोटी बीमारियों के लिए मरीजों को इंदौर ना रेफर करते हुए यही इलाज किए जाने संबंधी चर्चा भी की.
नवागत कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला का जिला अस्पताल में आज पहला दौरा था. दरअसल बुधवार को पत्रकारों ने कलेक्टर के सामने जिला अस्पताल की कुछ समस्याएं रखी थी. जिसमें छोटी मोटी बीमारियों के लिए भी मरीज को इंदौर रेफर किए जाने का मुद्दा उठा था.
जिसको गंभीरता से लेते हुए आज कलेक्टर निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुंचे. जहां कलेक्टर ने अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने और कुछ मूलभूत सुविधाओं को यहां लाने में लगने वाले बजट को लेकर भी सिविल सर्जन और सीएमएचओ से चर्चा की. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि जरूरत पड़ी तो बजट मंजूर करा लिया जाएगा. लेकिन प्रयास होगा कि देवास के एमजी अस्पताल में निजी अस्पतालों से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो.