ETV Bharat / state

Dewas Minor Murder: पुरानी रंजिश में किशोर की चाकूओं से मारकर हत्या, 4 नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार - एमपी हिंदी न्यूज

देवास सोनकच्छ थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में एक नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने 4 नाबालिग सहित 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है. इधर इंदौर में एक युवक का जला हुआ शव बरामद हुआ है.

dewas accused arrested
देवास में नाबालिग की चाकूओं से हत्या
author img

By

Published : May 12, 2023, 11:02 AM IST

Updated : May 12, 2023, 11:53 AM IST

नाबालिग की हत्या

देवास। मध्य प्रदेश में पुरानी रंजिशों के चलते हत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी सिलसिले में देवास जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र में युवकों ने चाकुओं से गोदकर नाबालिग लड़के की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, नाबालिग अपने दोस्त के साथ देर रात को बस स्टेंड से अपने घर आ रहा था, तभी पांच आरोपियों ने उसका रास्ता रोक कर चाकू से वार कर मौके से फरार हो गए, हमले में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर सोनकच्छ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को शासकीय अस्पताल लेकर पहुंची, जहा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में तत्काल उसे देवास जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पांच नाबालिग गिरफ्तार: मौत के बाद मृतक के परिजनों ने सोनकच्छ थाने पर हंगामा कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए. सोनकच्छ थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या में शामिल 4 नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. देवास एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि ''सोनकच्छ पुलिस ने पांच आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और प्रथम दृष्ट्या पुरानी रंजिश सामने आने पर मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

इंदौर में खेत से जला हुआ शव बरामद: इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव के गुप्तांग कटे हुए थे और नग्न अवस्था में एक खेत में पड़ा था. पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बरामद कर पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, कनाडिया थाना क्षेत्र के चोर बावड़ी के पास सूने खेत में एक लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली. थाना प्रभारी जगदीश जामरे सहित एसपी और एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की. पहचान छुपाने के लिए शव को जला दिया गया था, और गुप्तांग भी कटा हुआ था. पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

नाबालिग की हत्या

देवास। मध्य प्रदेश में पुरानी रंजिशों के चलते हत्याओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी सिलसिले में देवास जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र में युवकों ने चाकुओं से गोदकर नाबालिग लड़के की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, नाबालिग अपने दोस्त के साथ देर रात को बस स्टेंड से अपने घर आ रहा था, तभी पांच आरोपियों ने उसका रास्ता रोक कर चाकू से वार कर मौके से फरार हो गए, हमले में नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर सोनकच्छ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को शासकीय अस्पताल लेकर पहुंची, जहा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में तत्काल उसे देवास जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

पांच नाबालिग गिरफ्तार: मौत के बाद मृतक के परिजनों ने सोनकच्छ थाने पर हंगामा कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए. सोनकच्छ थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या में शामिल 4 नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. देवास एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि ''सोनकच्छ पुलिस ने पांच आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है और प्रथम दृष्ट्या पुरानी रंजिश सामने आने पर मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है.''

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

इंदौर में खेत से जला हुआ शव बरामद: इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव के गुप्तांग कटे हुए थे और नग्न अवस्था में एक खेत में पड़ा था. पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बरामद कर पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, कनाडिया थाना क्षेत्र के चोर बावड़ी के पास सूने खेत में एक लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली. थाना प्रभारी जगदीश जामरे सहित एसपी और एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की. पहचान छुपाने के लिए शव को जला दिया गया था, और गुप्तांग भी कटा हुआ था. पुलिस हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

Last Updated : May 12, 2023, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.