ETV Bharat / state

MP: ट्रक कटिंग कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 15 करोड़ के मोबाइल जब्त - देवास एसपी डॉ शिव दयाल सिंह

देवास पुलिस और आंध्रप्रदेश पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. तीन आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 करोड़ की कीमत वाले करीब 10 हजार मोबाइल जब्त किए हैं. इस चोर गिरोह का सरगाना सॉफ्टवेयर इंजीनियर निकला है. पढ़िए पूरी खबर...

inter-state gang busted
अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 7:34 PM IST

देवास। देवास पुलिस और आंध्रप्रदेश पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान 15 करोड़ की कीमत वाले दस हजार से ज्यादा मोबाइल जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही एक अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश भी पुलिस ने किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी विभिन्न प्रदेशों में ट्रकों की कटिंग करके मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की लूट करते थे. साथ ही उसके बाद उनका आईएमआई नंबर बदलकर ग्रे मार्केट में बेच दिया करते थे.

ट्रक कटिंग कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

इस पूरे मामले में आंध्र प्रदेश पुलिस, देवास में पिछले एक महीने से डटी हुई थी. पुलिस टोंक खुर्द के पास स्थित कंजर डेरे पर भी लगातार दबिश दे रही थी, तब कहीं जाकर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है.

15 करोड़ से ज्यादा की कीमत के मोबाइल जब्त

एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस को पुणे, आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले और देवास के हाईवे पर इस तरह की लूट की सूचनाएं पहले मिली थीं. पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपियों तक पहुंची. आरोपियों के पास से 10 हजार मोबाइल जिनकी कीमत 15 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी राम गाड़े, अंकित झांझा और रोहित झाला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दो ट्रक, एक कार और चार दोपहिया वाहन भी आरोपियों के पास से जब्त किए गए हैं.

महाराष्ट्र का है मुख्य सरगना

देवास एसपी डॉ शिव दयाल सिंह ने कहा कि पूरी कार्रवाई आंध्र प्रदेश पुलिस और देवास पुलिस ने संयुक्त रूप से की है और इन शातिर आरोपियों को तक पहुंचने में सफलता हासिल की है. बड़ी बात यह है, कि इन घटनाओं का मुख्य सरगना महाराष्ट्र का सॉफ्टवेयर इंजीनियर राम गाढ़े है, जो इस तरह के आरोपियों की मदद से मोबाइलों की चोरी करवाता था और उनके आईएमआई नंबर बदलकर ग्रे मार्केट में बेच दिया करता था. पकड़ाए गए तीन आरोपियों से पूछताछ जारी है. मामले में एक 12 से ज्यादा आरोपी नामजद ट्रेस हुए हैं.

देवास पुलिस के मुताबिक अभी इस गिरोह से तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं और अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे घटना से जुड़े लोगों की जानकारी हाथ लग सके.

देवास। देवास पुलिस और आंध्रप्रदेश पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान 15 करोड़ की कीमत वाले दस हजार से ज्यादा मोबाइल जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही एक अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश भी पुलिस ने किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी विभिन्न प्रदेशों में ट्रकों की कटिंग करके मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की लूट करते थे. साथ ही उसके बाद उनका आईएमआई नंबर बदलकर ग्रे मार्केट में बेच दिया करते थे.

ट्रक कटिंग कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

इस पूरे मामले में आंध्र प्रदेश पुलिस, देवास में पिछले एक महीने से डटी हुई थी. पुलिस टोंक खुर्द के पास स्थित कंजर डेरे पर भी लगातार दबिश दे रही थी, तब कहीं जाकर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है.

15 करोड़ से ज्यादा की कीमत के मोबाइल जब्त

एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस को पुणे, आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले और देवास के हाईवे पर इस तरह की लूट की सूचनाएं पहले मिली थीं. पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपियों तक पहुंची. आरोपियों के पास से 10 हजार मोबाइल जिनकी कीमत 15 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी राम गाड़े, अंकित झांझा और रोहित झाला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दो ट्रक, एक कार और चार दोपहिया वाहन भी आरोपियों के पास से जब्त किए गए हैं.

महाराष्ट्र का है मुख्य सरगना

देवास एसपी डॉ शिव दयाल सिंह ने कहा कि पूरी कार्रवाई आंध्र प्रदेश पुलिस और देवास पुलिस ने संयुक्त रूप से की है और इन शातिर आरोपियों को तक पहुंचने में सफलता हासिल की है. बड़ी बात यह है, कि इन घटनाओं का मुख्य सरगना महाराष्ट्र का सॉफ्टवेयर इंजीनियर राम गाढ़े है, जो इस तरह के आरोपियों की मदद से मोबाइलों की चोरी करवाता था और उनके आईएमआई नंबर बदलकर ग्रे मार्केट में बेच दिया करता था. पकड़ाए गए तीन आरोपियों से पूछताछ जारी है. मामले में एक 12 से ज्यादा आरोपी नामजद ट्रेस हुए हैं.

देवास पुलिस के मुताबिक अभी इस गिरोह से तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं और अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे घटना से जुड़े लोगों की जानकारी हाथ लग सके.

Last Updated : Sep 29, 2020, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.