देवास। मौनी अमावस्या के मौके पर आज जिले के अंतिम छोर पर बसे नेमावर स्थित नर्मदा घाट पर सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. लोगों ने यहां पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई, साथ ही प्रसिद्ध देवस्थल सिद्धेश्वर महादेव के दर्शन किए.
आस्था का केंद्र और मोक्षदायिनी कही जाने वाली मां नर्मदा में आज मौनी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और गोताखोरों की टीम बीती रात से ही नर्मदा घाट पर तैनात नजर आई. देवास सहित हरदा, उज्जैन, इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद सहित विभिन्न क्षेत्रों से हर अमावस्या पर नेमावर स्थित नर्मदा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और आस्था की डुबकी लगाते हैं.