ETV Bharat / state

डिप्टी कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले गायब - corona update of dewas

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. अधिकारियों के द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर एवं बाजारों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. पिछले मंगलवार को कन्नौद डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह धुर्वे ने तहसील में कुसमानिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया.

Primary Health Center, Kusmania
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुसमानिया
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 11:03 AM IST

देवास। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. अधिकारियों के द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर एवं बाजारों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. पिछले मंगलवार को कन्नौद डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह धुर्वे ने तहसील में कुसमानिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. डिप्टी कलेक्टर के साथ तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद एवं जनपद सीईओ प्रभांशु कुमार सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान मौके से कई जिम्मेदार कर्मचारी गायब रहे. अधिकारियों ने काफी नाराजगी व्यक्त की और मौके से ही कर्मचारियों को फोन लगाकर फटकार लगाई.

औसत से भी कम टीकाकरण

कुसमानिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले 15 दिनों से कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है. रोजाना औसतन 100 लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. केंद्र पर अब तक मात्र एक हजार लोगों ने ही टीका लगवाया है, जो कि औसत से भी कम है. अधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को निर्देश दिया और कहा कि ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना के टीके लगवाने के लिए जागरूक करें.

तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ग्रामीणों का सैंपल जांच

बता दें कि पिछले मंगलवार को कुसमानिया के तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों का सैंपल लेना शुरू किया. कोविड-19 पॉजिटिव होने के समाचार मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया. दुकानदार सतर्क हुए और अपने दुकानों के आगे रस्सी बांध दी.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा रासुका: स्वास्थ्य मंत्री

डिप्टी कलेक्टर ने वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक होने को कहा

डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि कुसमानिया में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. केंद्र पर रोजाना 100 लोगों का कोरोना जांच का टारगेट है. धुर्वे के अनुसार जांच के लिए जो सिस्टम बनाया गया है, वह अभी एक्टिव नहीं दिख रहा है. डिप्टी कलेक्टर इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं उनको बुला रहा हूं, देख रहा हूं, यदि वे अपना कार्य सही से नहीं कर रहे हैं, तो मैं उनके ऊपर कार्रवाई करूंगा. धुर्वे ने आगे कहा कि हमने सभी स्टाफ से बोला है कि सभी लोगों से संपर्क करें. वैक्सीन के जो फायदे हैं उसे लोगों को बताएं. उन्हें प्रेरित करें कि जो कोरोना है, उसका उपाय वैक्सीन और मास्क ही है. वैक्सीन लगवाएं इससे हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हम सभी को फायदा होता है. कोई नुकसान नहीं है. डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि कन्नौद अनुभाग में अब तक लगभग 20 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. सभी को फायदा है. उन्होंने कहा कि मैं अपील करता हूं कि जो वैक्सीन बनाई गई है, वो बहुत ही सुरक्षित है. सभी से आग्रह है कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग आएं और वैक्सीन लगवाएं, ताकि हम इस महामारी से लड़ सकें.

देवास। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. अधिकारियों के द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर एवं बाजारों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके. पिछले मंगलवार को कन्नौद डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह धुर्वे ने तहसील में कुसमानिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. डिप्टी कलेक्टर के साथ तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद एवं जनपद सीईओ प्रभांशु कुमार सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान मौके से कई जिम्मेदार कर्मचारी गायब रहे. अधिकारियों ने काफी नाराजगी व्यक्त की और मौके से ही कर्मचारियों को फोन लगाकर फटकार लगाई.

औसत से भी कम टीकाकरण

कुसमानिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले 15 दिनों से कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है. रोजाना औसतन 100 लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. केंद्र पर अब तक मात्र एक हजार लोगों ने ही टीका लगवाया है, जो कि औसत से भी कम है. अधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों को निर्देश दिया और कहा कि ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा कोरोना के टीके लगवाने के लिए जागरूक करें.

तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ग्रामीणों का सैंपल जांच

बता दें कि पिछले मंगलवार को कुसमानिया के तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों का सैंपल लेना शुरू किया. कोविड-19 पॉजिटिव होने के समाचार मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया. दुकानदार सतर्क हुए और अपने दुकानों के आगे रस्सी बांध दी.

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा रासुका: स्वास्थ्य मंत्री

डिप्टी कलेक्टर ने वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक होने को कहा

डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि कुसमानिया में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. केंद्र पर रोजाना 100 लोगों का कोरोना जांच का टारगेट है. धुर्वे के अनुसार जांच के लिए जो सिस्टम बनाया गया है, वह अभी एक्टिव नहीं दिख रहा है. डिप्टी कलेक्टर इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं उनको बुला रहा हूं, देख रहा हूं, यदि वे अपना कार्य सही से नहीं कर रहे हैं, तो मैं उनके ऊपर कार्रवाई करूंगा. धुर्वे ने आगे कहा कि हमने सभी स्टाफ से बोला है कि सभी लोगों से संपर्क करें. वैक्सीन के जो फायदे हैं उसे लोगों को बताएं. उन्हें प्रेरित करें कि जो कोरोना है, उसका उपाय वैक्सीन और मास्क ही है. वैक्सीन लगवाएं इससे हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हम सभी को फायदा होता है. कोई नुकसान नहीं है. डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि कन्नौद अनुभाग में अब तक लगभग 20 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. सभी को फायदा है. उन्होंने कहा कि मैं अपील करता हूं कि जो वैक्सीन बनाई गई है, वो बहुत ही सुरक्षित है. सभी से आग्रह है कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग आएं और वैक्सीन लगवाएं, ताकि हम इस महामारी से लड़ सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.