देवास। हाटपीपल्या अंतर्गत नेवरी गांव में शासकीय आयुष औषधालय द्वारा मप्र शासन की जीवन अमृत योजना के तहत, जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर गिरिराज बाथम के निर्देशन में रविवार को बरोठा फाटा और नेवरी गांव में आयुर्वेदिक प्रतिरोधक औषधि का वितरण किया गया. इस दौरान औषधालय प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा और उनकी टीम द्वारा ये दवाई लोगों को बांटी गई.
डॉ शर्मा ने बताया की आयुष विभाग द्वारा अनुमोदित सन्श्मनी वटी और त्रिकटु क्वाथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है. अगर व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होगी तो वो बाहरी वायरस से मुकाबला कर सकता है. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए आयुष विभाग जिला देवास लगातार लोगों तक अपनी औषधि की उपलब्धता को बनाये रखने हेतु प्रयासरत है.