ETV Bharat / state

मवेशी चराने जंगल गई महिला की संदिग्ध मौत - महिला का शव

देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के जंगल में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है, महिला जंगल में मावेशी चराने गई थी.

dedbody found a woman in dewas who went to the forest for graze Maweshi
जंगल में महिला का मिला शव
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 10:07 PM IST

देवास। उदयनगर थाना क्षेत्र के निमनपुर सब रेंज के जाजमगढ़ के जंगल में महिला का शव मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी एसडीओपी सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जंगल में महिला का मिला शव

महिला का शव मिलने के बाद परीजनों ने उसके साथ कुछ गलत होने के बाद हत्या होने की आशंका जताई है और इसकी जांच की मांग की है, जबकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

40 वर्षीय मृतक महिला उदयनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी, वह शनिवार को मवेशी चराने जंगल में गई थी, लेकिन शाम को जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की तो रविवार की सुबह उसका का शव जंगल में मिला.

देवास। उदयनगर थाना क्षेत्र के निमनपुर सब रेंज के जाजमगढ़ के जंगल में महिला का शव मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी एसडीओपी सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जंगल में महिला का मिला शव

महिला का शव मिलने के बाद परीजनों ने उसके साथ कुछ गलत होने के बाद हत्या होने की आशंका जताई है और इसकी जांच की मांग की है, जबकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है.

40 वर्षीय मृतक महिला उदयनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी, वह शनिवार को मवेशी चराने जंगल में गई थी, लेकिन शाम को जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की तो रविवार की सुबह उसका का शव जंगल में मिला.

Intro:बागली

40 वर्षीय महिला का शव जंगल में मिला

देवास जिले के बागली में उदयनगर थानांतर्गत निमनपुर सब रेंज के जाजमगड के जंगल में 40 वर्षीय महिला के शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई

यह पूरा मामला बागली के उदयनगर थाना क्षेत्र का है जहा पर आदर्श नगर में रहने वाली महिला शनिवार के दिन मवेशी चराने जंगल में गई थी लेकिन शाम को जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने महीला की तलाश की रविवार की सुबह ममता का शव जंगल में मिला जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एडिशनल एसपी एस डि ओ पी सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका पंचनामा कर शव को बागली स्वास्थ्य केंद्र पर पि एम के लिए पहुंचाया वहीं वही महिला के परीजनों ने महिला के साथ कुछ गलत होने के बाद हत्या होने की शंका गई है वहीं पुलिस ने पी एम रिपोर्ट के बाद ही मामले में आगे कुछ कहने की बात कही है

बाइट ,,,विष्णुलता उईके डॉक्टर। 01

अंतर सिंह महिला का पति। 02Body:बागली

40 वर्षीय महिला का शव जंगल में मिला

देवास जिले के बागली में उदयनगर थानांतर्गत निमनपुर सब रेंज के जाजमगड के जंगल में 40 वर्षीय महिला के शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई

यह पूरा मामला बागली के उदयनगर थाना क्षेत्र का है जहा पर आदर्श नगर में रहने वाली महिला शनिवार के दिन मवेशी चराने जंगल में गई थी लेकिन शाम को जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने महीला की तलाश की रविवार की सुबह ममता का शव जंगल में मिला जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एडिशनल एसपी एस डि ओ पी सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका पंचनामा कर शव को बागली स्वास्थ्य केंद्र पर पि एम के लिए पहुंचाया वहीं वही महिला के परीजनों ने महिला के साथ कुछ गलत होने के बाद हत्या होने की शंका गई है वहीं पुलिस ने पी एम रिपोर्ट के बाद ही मामले में आगे कुछ कहने की बात कही है

बाइट ,,,विष्णुलता उईके डॉक्टर। 01

अंतर सिंह महिला का पति। 02Conclusion:बागली

40 वर्षीय महिला का शव जंगल में मिला

देवास जिले के बागली में उदयनगर थानांतर्गत निमनपुर सब रेंज के जाजमगड के जंगल में 40 वर्षीय महिला के शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई

यह पूरा मामला बागली के उदयनगर थाना क्षेत्र का है जहा पर आदर्श नगर में रहने वाली महिला शनिवार के दिन मवेशी चराने जंगल में गई थी लेकिन शाम को जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने महीला की तलाश की रविवार की सुबह ममता का शव जंगल में मिला जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एडिशनल एसपी एस डि ओ पी सहित कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौका पंचनामा कर शव को बागली स्वास्थ्य केंद्र पर पि एम के लिए पहुंचाया वहीं वही महिला के परीजनों ने महिला के साथ कुछ गलत होने के बाद हत्या होने की शंका गई है वहीं पुलिस ने पी एम रिपोर्ट के बाद ही मामले में आगे कुछ कहने की बात कही है

बाइट ,,,विष्णुलता उईके डॉक्टर। 01

अंतर सिंह महिला का पति। 02
Last Updated : Jan 20, 2020, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.