देवास। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. संकट की इस घड़ी में आम इंसानों के साथ-साथ पालतू जानवरों को भी भोजन की दिक्कतें आने लगी हैं. ऐसे वक्त में देवास जिले के सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित दयोदय पशु सेवा केंद्र में 140 गायों का पालन पोषण किया जा रहा है. जिसे लेकर गौशाला संचालन समिति द्वारा डॉ श्याम पाटीदार का सम्मान किया गया.
![Dayodaya Gaushala Committee in Dewas district honors Dr. Patidar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7218498_656_7218498_1589613948549.png)
दरअसल, देवास जिले के हाटपिपलिया सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित दयोदय पशु सेवा केंद्र में 140 गायों का पालन पोषण किया जा रहा है. संचालन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार टोंग्या के कुशल नेतृत्व में समिति द्वारा उत्कृष्ट सेवाएं दी जा रही हैं. शासकीय सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्याम पाटीदार नियमित रूप से गौशाला में उपस्थित रहकर गायों के उत्तम स्वास्थ्य के प्रति अपनी समर्पित भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं.
डॉक्टर पाटीदार लंबे अरसे से गौशाला में प्रत्यक्ष संपर्क में हैं गायों की उत्तम स्वास्थ्य की दृष्टि से उनकी समुचित देखभाल हेतु समय-समय पर मार्गदर्शन भी करते रहते हैं. कोरोना संकट के विकट दौर में भी नियमित उपस्थित रहकर सेवा प्रदान कर रहे हैं. उनकी गौशाला के प्रति आसक्ति भाव प्रबल है. जिसे देखते हुए गौशाला समिति द्वारा अनौपचारिक रूप से डॉक्टर पाटीदार का भाव भरा संबंध किया गया. इस अवसर पर संचालन समिति के सर्वश्री प्रदीप चांदवाड एवं महेंद्र गंगवाल विशेष रूप से मौजूद रहे.