देवास। टप्पासुखलिया गांव में दो बहनों ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से ही दोनों पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रहीं, लेकिन घटना के बाद पुलिस ने आखिरकार शख्स की मौत के मामले का खुलासा कर दिया और आरोपी दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना बीते 24 अप्रैल की है. जब टप्पासुखिला गांव निवासी एक शख्स को घायल अवस्था में इलाज के लिए हाटपिपल्या अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस के पूछताछ करने पर मृतक की बड़ी बेटी ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में उसके पिता ने सुसाइड कर लिया.
इस मामले में एसपी ने हाटपिपल्या थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया है. आरोप है कि घटना के बाद मामले की प्रमुखता से जांच नहीं की गई और दिन के बाद मामला दर्ज किया गया. वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के तत्काल बाद मामला दर्ज किया गया, क्योंकि मृतक की बड़ी बेटी साक्ष्य छिपाती रही.
घटना के बाद पुलिस पोस्मार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही थी. जब रिपोर्ट आई और मृतक की बेटियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने पिता की हत्या करना स्वीकार किया. मृतक के शरीर और गले में चोट के कई निशान थे. लिहाजा पुलिस हत्या या फिर आत्महत्या में उलझी हुई थी.
हत्या की मुख्य वजह तो सामने नहीं आई है. लेकिन बताया गया है कि पिता शराब के नशे में बेटियों के साथ गाली-गलौज करता था और तरह-तरह के आरोप लगाता था. मुख्य आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग आरोपी छोटी बेटी को विदिशा के बाल सम्प्रेषण ग्रह भेजा गया.