देवास। शहर में कई जगहों पर शहीदों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, जिनकी ओर सबका ध्यान उस समय जाता है, जब किसी शहीद की पुण्यतिथि हो या फिर कोई आयोजन हो. इसके पहले न तो इन प्रतिमाओं की ओर कोई ध्यान देना ही नहीं चाहता है.
![statue of martyr sukhdev](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8350084_th.png)
वहीं कई बार प्रतिमाओं को असामाजिक तत्वों ने खराब किया है. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर गजरा गियर्स चौराहे पर देखने को मिला, जहां सुखदेव, भगतसिंह, राजगुरू की प्रतिमाएं स्थापित हैं. जिसके साथ कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की. इस बात से नाराज बीजेपी नेता अशोक कहार ने ऐसे असामाजिक तत्वों पर नाराजगी जाहिर की और क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं को ठीक कराया.
बता दें, चौराहे पर स्थापित प्रतिमाएं चारों ओर से खुली हुई हैं. यहां पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कई बार असामाजिक तत्व शहीदों की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर चुके हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर शनिवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने शहीद सुखदेव की प्रतिमा को क्षति पहुंचाई. इस बात की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेता अशोक कहार मौके पर पंहुचे और असामाजिक तत्वों को लेकर नाराजगी व्यक्त की. इसके अलावा क्षतिग्रस्त प्रतिमा को तुरंत ठीक भी कराया गया.
ये भी पढ़ें- RSS की बैठक पर विधायक ने उठाए सवाल, कहा- क्या इनके लिए नहीं है लॉकडाउन के नियम