ETV Bharat / state

कटिंग करवाने गये दलित युवक की दबंगों ने की पिटाई, भीम सेना ने की गिरफ्तारी की मांग

देवास जिले के बिसाखेड़ में गांव के कुछ दबंगों ने दलित युवक की पिटाई कर दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं भीम सेना ने मामले की जांच करने के लिये एसपी को ज्ञापन सौंपा है.

author img

By

Published : Jun 8, 2019, 5:47 AM IST

पीड़ित युवक

देवास। जिले के ग्राम बिसाखेड़ी में एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित गांव में ही बाल कटवाने के लिये दुकान पर गया था, इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों को उसका कटिंग करवान रास नहीं आया और युवक की पिटाई कर जाति सूचक गाली भी दीं. इस मामले में भीम सेना ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर जांच करने की मांग की है.

दबंगों ने दलित युवक की पिटाई कर दी


जानकारी के मुताबिक दबंगों ने सेलून पर युवक को अश्लील गालियां देते हुए मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. पीड़ित के परिजनों ने घटना की शिकायत सोनकच्छ थाना पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया. वहीं घायल दलित युवक का सोनकच्छ प्राथिमक केंद्र पर उपचार के बाद देवास जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.


इस घटना की सूचना मिलते ही विरोध स्वरूप भीम आर्मी अध्यक्ष महेश करवाडिया व अन्य कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर देवास एसपी को मामले की बारीकी से जांच करने के लिये ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

देवास। जिले के ग्राम बिसाखेड़ी में एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ित गांव में ही बाल कटवाने के लिये दुकान पर गया था, इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों को उसका कटिंग करवान रास नहीं आया और युवक की पिटाई कर जाति सूचक गाली भी दीं. इस मामले में भीम सेना ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर जांच करने की मांग की है.

दबंगों ने दलित युवक की पिटाई कर दी


जानकारी के मुताबिक दबंगों ने सेलून पर युवक को अश्लील गालियां देते हुए मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. पीड़ित के परिजनों ने घटना की शिकायत सोनकच्छ थाना पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया. वहीं घायल दलित युवक का सोनकच्छ प्राथिमक केंद्र पर उपचार के बाद देवास जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.


इस घटना की सूचना मिलते ही विरोध स्वरूप भीम आर्मी अध्यक्ष महेश करवाडिया व अन्य कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर देवास एसपी को मामले की बारीकी से जांच करने के लिये ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

0706 DWS DALIT BOY

ग्राम बिसखेड़ी कटिंग बनाने पर दलित युवक की दमंगो ने की बुरी तरह पिटाई......

दलित युवक घायल अवस्था में देवास जिला 
जिला अस्पताल रेफर.....

देवास-जिले के ग्राम बिसाखेडी मे दलित युवक राजपाल चौहान गाँव मे कटिंग बनाने गया था तभी दलित युवक को पास में खड़े अन्य गाँव के असामाजिक तत्व (दबंगों) के द्वारा जातिगत 
शब्दो का प्रयोग करते हुए अश्लील गालिया भी देते हुए मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसकी सूचना परिजन को मिलते ही सोनकच्छ थाना पुलिस को दी गई।जिसपर से सोनकच्छ थाना पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। व घायल दलित युवक का सोनकच्छ प्राथिमक केंद्र पर उपचार कर देवास जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ घायल दलित युवक का उपचार जारी है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही विरोध स्वरूप भीम आर्मी अध्यक्ष महेश करवाडिया व अन्य कार्यकर्ताओं ने एकजूट होकर देवास SP को उक्त मामले की बारीकी से जांच करने हेतु लिखित आवेदन सौपा।

बाईट 01 चन्द्रशेखर सोलंकी (SP देवास)

बाईट 02 घायल दलित युवक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.