ETV Bharat / state

निगम कर्मचारी के साथ दबंगों ने की अभद्रता, दी जाति सूचक गालियां

देवास जिले के नगर निगम के कचरा वाहन चालक से वार्ड क्रमांक 10 के लोगों ने बदसलूकी की है. जिसके बाद सभी कचरा वाहन चालक एकत्रित होकर थाने पहुंचे और आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:28 AM IST

Corporation's garbage driver misbehaved
निगम के कचरा वाहन चालक के साथ हुई बदसलूकी

देवास। नगर निगम कचरा वाहन के चालक के साथ वार्ड क्रमांक-10 के लोगों अभद्रता की. जिसके बाद सभी कचरा वाहन चालक एकत्रित होकर थाने पहुंचे और आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित का आरोप है कि लोगों ने उसको धमाकाया और जाति सूचक गालियां दी. पुलिस ने निगम कर्मचारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

निगम के कचरा वाहन चालक के साथ हुई बदसलूकी

दरअसल सफाई कर्मचारी हमेशा की तरह कचरा एकत्रित करने गए थे, लेकिन कचरा गाड़ी भर जाने से कचरे को डालकर फिर से आना होता है. इसी दौरान वार्ड क्रमांक- 10 के रहवासी बलवंत मुछाल और उनका बेटा चार-पांच बोरियों में कचरा लेकर आए और कचरा डालने लगे, जिस पर मौजूद वाहन चालक लोकेन्द्र ने कहा कि कचरा खाली करके आने के बाद डाल देना, लेकिन चालक की बात को अनसुनी करते हुए चालक को जाति सूचक गालियां देने लगे.

वहीं वाहन चालकों के यूनियन लीडर विक्की बंजारे के नेतृत्व में एक आवेदन थाना प्रभारी को दिया. जिसमें घटना का उल्लेख किया गया है. पुलिस ने आवेदक को कहा कि जांच कर जो भी आरोपी होगा इस पर कार्रवाई की जाएगी.

देवास। नगर निगम कचरा वाहन के चालक के साथ वार्ड क्रमांक-10 के लोगों अभद्रता की. जिसके बाद सभी कचरा वाहन चालक एकत्रित होकर थाने पहुंचे और आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित का आरोप है कि लोगों ने उसको धमाकाया और जाति सूचक गालियां दी. पुलिस ने निगम कर्मचारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

निगम के कचरा वाहन चालक के साथ हुई बदसलूकी

दरअसल सफाई कर्मचारी हमेशा की तरह कचरा एकत्रित करने गए थे, लेकिन कचरा गाड़ी भर जाने से कचरे को डालकर फिर से आना होता है. इसी दौरान वार्ड क्रमांक- 10 के रहवासी बलवंत मुछाल और उनका बेटा चार-पांच बोरियों में कचरा लेकर आए और कचरा डालने लगे, जिस पर मौजूद वाहन चालक लोकेन्द्र ने कहा कि कचरा खाली करके आने के बाद डाल देना, लेकिन चालक की बात को अनसुनी करते हुए चालक को जाति सूचक गालियां देने लगे.

वहीं वाहन चालकों के यूनियन लीडर विक्की बंजारे के नेतृत्व में एक आवेदन थाना प्रभारी को दिया. जिसमें घटना का उल्लेख किया गया है. पुलिस ने आवेदक को कहा कि जांच कर जो भी आरोपी होगा इस पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:निगम की कचरा वाहन चालक के साथ हुई बदसलूकी......

थाने पर आवेदन देकर कार्रवाई की कि मांग.....Body:देवास- शहर में निगम के द्वारा सफाई वाहन विभिन्न वार्डो में संचालित किए जा रहे है। इस वाहनों को एक निजी संस्था के द्वारा संचालित किया जाता है। वाहनों मेंं निगम सफाई कर्मी कार्य करते हैं, जो वार्डों से कचरा एकत्रित कर ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर डालकर आते हंै। इस प्रकार का कार्य प्रतिदिन किया जाता है जिसके तहत सोमवार को भी सफाई वाहन इसी प्रकार से घर-घर कचरा एकत्रित करने के लिए वार्ड क्रमांक 10 में पहुंचा था, जहां पर वाहन कचरे से अधिक भर गया था, उसे खाली करने के लिए वाहन ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर जा रहा था। अचानक से वार्ड का एक रहवासी चार-पांच बोरियों में कचरा लेकर आया और कचरा डालने लगा जिस पर मौजूद सफाईकर्मी और चालक ने कहा की कचरा खाली कराकर आ जाने दो फिर डाल देना, जिस पर रहवासी ने उसे जाती सूचक शब्द कहे और गालीयां बकने लगा जिस पर शहर के विभिन्न वार्डों में कार्य कर रहे कचरा वाहन व सफाईकर्मी थाने पर पहुंच गए जहां उन्होनें रहवासी के विरूद्ध आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। दरअसल आज वार्ड क्रमांक 10 सरस्वती स्कूल के नजदीक से लोकेन्द्र राजोरिया अपना वाहन क्रमांक एमपी 41 जीए 2227 से जा रहा था, तभी वहां पर रहवासी बलवंत मुछाल और उनका लडक़ा तीन-चार बोरियों में कचरा भरकर लेकर आए उन्होनें कहा की यह कचरा भी लेकर जाओ। जिस पर वाहन चालक लोकेन्द्र ने कहा की गाड़ी पूरी भर गई है, खाली करके आता हूं उसके बाद कचरा डाल देना। लेकिन वाहन चालक की बात करे सुनी-अनसुनी करते हुए बलवंत मुछाल ने उसके साथ मारपीट करने के उद्देश्य से उसे गाली दी, व जाती सूचक शब्द कहे। जिस पर उसने समस्त वाहन चालकों को एकत्रित किया और सिविल लाइन थाने पर पहुंच गए जहां पर वाहन चालकों के यूनियन लीडर विक्की बंजारे के नेतृव्य में एक आवेदन थाना प्रभारी को दिया जिसमें उक्त प्रकरण का उल्लेख किया गया है। पुलिस ने आवेदक को कहा है की जांच कर जो भी आरोपी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

बाईट 01 पीड़ित
बाईट 02 पीड़ित
Conclusion:निगम की कचरा वाहन चालक के साथ हुई बदसलूकी......

थाने पर आवेदन देकर कार्रवाई की कि मांग.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.