देवास। नगर निगम कचरा वाहन के चालक के साथ वार्ड क्रमांक-10 के लोगों अभद्रता की. जिसके बाद सभी कचरा वाहन चालक एकत्रित होकर थाने पहुंचे और आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित का आरोप है कि लोगों ने उसको धमाकाया और जाति सूचक गालियां दी. पुलिस ने निगम कर्मचारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल सफाई कर्मचारी हमेशा की तरह कचरा एकत्रित करने गए थे, लेकिन कचरा गाड़ी भर जाने से कचरे को डालकर फिर से आना होता है. इसी दौरान वार्ड क्रमांक- 10 के रहवासी बलवंत मुछाल और उनका बेटा चार-पांच बोरियों में कचरा लेकर आए और कचरा डालने लगे, जिस पर मौजूद वाहन चालक लोकेन्द्र ने कहा कि कचरा खाली करके आने के बाद डाल देना, लेकिन चालक की बात को अनसुनी करते हुए चालक को जाति सूचक गालियां देने लगे.
वहीं वाहन चालकों के यूनियन लीडर विक्की बंजारे के नेतृत्व में एक आवेदन थाना प्रभारी को दिया. जिसमें घटना का उल्लेख किया गया है. पुलिस ने आवेदक को कहा कि जांच कर जो भी आरोपी होगा इस पर कार्रवाई की जाएगी.