ETV Bharat / state

देवास: किल-कोरोना अभियान के तहत घर-घर पहुंच रहे कोरोना वॉरियर्स - Sample by MMU team

देवास जिले में किल कोरोना अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. जिले में अब तक जिले के 1 लाख 86 हजार 946 घरों का सर्वे कर 9 लाख 93 हजार 351 लोगों से संपर्क किया गया है. जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया, डेंगू सहित अन्य बीमारियों के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.

Corona warriors reached 1 lakh 86 thousand 946 homes under Kill-Corona campaign
किल-कोरोना अभियान के तहत 1 लाख 86 हजार 946 घरों तक पहुंचे कोरोना योद्धा
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 1:35 AM IST

देवास। राज्य शासन के निर्देश पर देवास जिले में भी किल कोरोना अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब तक जिले के 1 लाख 86 हजार 946 घरों में सर्वे कर 9 लाख 93 हजार 351 लोगों से संपर्क किया गया है. जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया, डेंगू, अन्य बीमारियों के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिले में कुल 1657 सर्वे दल हैं, जिनमें में आशा, एएनएम, आंगनवाडी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हैं.

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस डगांवकर ने बताया कि किल-कोरोना अभियान में स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के अमले द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है. जिले में सर्वे के दौरान मलेरिया के संदिग्ध प्रकरण भी चिन्हित किये जा रहे हैं, जिनकी आरडी किट से जांच कर उपचार किया जा रहा है. कोरोना के संभावित लक्षण वाले लोगों को चिन्हिंत किया जा रहा है.

सर्वे के दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चे के टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिससे आगामी टीकाकरण सत्र मे पूर्ण सेवायें हितग्राही दी जा सके. इसके साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों की जानकारी ली जा रही है, जिन्हें पूर्व से कोई अन्य बीमारियां हैं. किल कोरोना अभियान के तहत कोरोना के संभावित लक्षण वाले लोगों को चिन्हित कर, सार्थक एप्प पर ऑनलाइन एंट्री भी की जा रही है. जिले में सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार के 2756 प्रकरण भी चिन्हित किये हैं. जिनका मेडिकल किट से जांच कर उपचार किया जा रहा है.

देवास। राज्य शासन के निर्देश पर देवास जिले में भी किल कोरोना अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अब तक जिले के 1 लाख 86 हजार 946 घरों में सर्वे कर 9 लाख 93 हजार 351 लोगों से संपर्क किया गया है. जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया, डेंगू, अन्य बीमारियों के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जिले में कुल 1657 सर्वे दल हैं, जिनमें में आशा, एएनएम, आंगनवाडी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हैं.

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस डगांवकर ने बताया कि किल-कोरोना अभियान में स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के अमले द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है. जिले में सर्वे के दौरान मलेरिया के संदिग्ध प्रकरण भी चिन्हित किये जा रहे हैं, जिनकी आरडी किट से जांच कर उपचार किया जा रहा है. कोरोना के संभावित लक्षण वाले लोगों को चिन्हिंत किया जा रहा है.

सर्वे के दौरान गर्भवती महिलाओं और बच्चे के टीकाकरण की जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिससे आगामी टीकाकरण सत्र मे पूर्ण सेवायें हितग्राही दी जा सके. इसके साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों की जानकारी ली जा रही है, जिन्हें पूर्व से कोई अन्य बीमारियां हैं. किल कोरोना अभियान के तहत कोरोना के संभावित लक्षण वाले लोगों को चिन्हित कर, सार्थक एप्प पर ऑनलाइन एंट्री भी की जा रही है. जिले में सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार के 2756 प्रकरण भी चिन्हित किये हैं. जिनका मेडिकल किट से जांच कर उपचार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.