देवास। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड हरणगांव वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में विद्युत विभाग द्वारा सघन मुहिम चलाकर बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है. वितरण केंद्र के अंतर्गत ग्राम आमला, विक्रमपुर, पटरानी, सुलगांव और हरणगांव में बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बिल जमा किए जा रहे हैं.
वितरण केंद्र प्रभारी संजीव बेलवंशी ने बताया कि अब तक कुल 205 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटकर डेढ़ लाख रुपए की वसूली की गई है. ये मुहिम 31 जुलाई 2020 तक चलती रहेगी. विद्युत वितरण केंद्र पर दो करोड़ रुपए बकाया है और यहां के उपभोक्ता द्वारा समय पर भुगतान नहीं किए जाने पर विद्युत संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं पानीगांव विद्युत विभाग ने बकायेदारों के 157 बिजली कनेक्शन काट दिए हैं. बिजली कंपनी ने बकाया राशि होने के कारण कार्रवाई शुरू की है. 21 तारीख से पानीगांव वितरण केंद्र के अंतर्गत विभिन्न गांव जैसे पानीगांव, सुन्द्रेल, थुरिया, बावडीखेडा, कलवार, महुडिया, जामुनिया सहित 157 कनेक्शन काटे गए हैं.
विद्युत विभाग के जेई नरेंद्र बेले ने बताया कि जिन लोगों ने बिल नहीं भरा है उन लोगों के हम कनेक्शन काट रहे हैं. हमारे द्वारा 157 कनेक्शन अभी तक काटे गए हैं. विद्युत कंपनी पानीगांव वितरण केंद्र पर 3 करोड़ 33 लाख रुपए बकाया है. विद्युत कंपनी के मुताबिक अभियान 31 जुलाई तक निरंतर जारी रहेगा. इस दौरान काटे गए कनेक्शन को अगर रात में कोई अवैध रूप से चालू करता पाया गया तो उस पर विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा.