देवास। केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता प्रदर्शन करने जा रहे हैं. जिसमें शामिल होने के लिए देवास जिले के हाटपिपल्या से विधायक मनोज चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना हुए. प्रदेश के पूर्व निगम अध्यक्ष शांति लाल गामी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पूर्व जिला कांग्रेस मंत्री राजेश तवर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश से सौतेला व्यवहार किया रहा है. जिसके विरोध में दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के लिए हाटपिपल्या से कांग्रेस कार्यकर्ता रवाना हुए.