देवास। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी ने मंधाता और सुवासरा सीटें अपने नाम कर ली हैं. वहीं देवास के हाटपिपलिया सीट पर भाजपा बढ़त बनाए हुए हैं. यहां बीजेपी प्रत्याशी मनोज नारायाण सिंह चौधरी ने कांग्रेस उम्मीदवार पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गए. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल मतगणना स्थल पर मोबाइल पर ले जाते हुए देखे गए हैं. जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति उठाते हुए इसकी शिकायत कलेक्टर से की है.
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा जिलाध्यक्ष मतदान केंद्र के बाहर बेरोक मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. कांग्रेस नेता का कहना है कि जब मतदान केंद्र पर फोन प्रतिबंधित है तो भाजपा जिलाध्यक्ष किस कानून के तहत मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं.
रोड शो कर चुके हैं सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हाटपिपलिया के विभिन्न ग्रामों के मार्गों में रोड शो कर चुके हैं. उस समय उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के लिए जनता से वोट की अपील की थी.