देवास: जिले में कांग्रेस के सहयोग से संस्था राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन गोल्डी अग्रवाल और पुनीत माधवानी के सहयोग से शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में आज कोरोना योद्धाओं पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य रक्षक, कर्मचारी, प्रवासी मजदूरों को बिस्किट के पैकेट और ओआरएस घोल का वितरण किया गया.
कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने संस्था राउंडटेबल से अनुरोध किया था कि वह संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करें. जिसके चलते आज उनकी उपस्थिति में शहर कांग्रेस ने देवास शहर के एमजी रोड पुलिस कोतवाली, इंडस्ट्रियल एरिया थाना, सिविल लाइन थाना, बीएनपी थाना, ट्रैफिक पुलिस चौकी ,एसपी कार्यालय में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों के लिए बिस्किट के पैकेट और ओआरएस घोल भेंट किए.
बायपास से अन्य प्रदेश में जाने वाले प्रवासी भाइयों और बहनों को भी बिस्किट के पैकेट वितरण किए गए. इसी के साथ नगर निगम में कार्यरत सफाईकर्मियों और जिला चिकित्सालय में काम कर रहे कर्मचारियों को भी उक्त सामग्री का वितरण सोमवार को किया जाएगा.
मनोज राजानी ने बताया कि पिछले तीन माह में शहर कांग्रेस के लोगों की जितनी भी मदद की जा सकती थी. जिस स्तर पर की जा सकती थी वह करने का प्रयास हमने किया हैं. संकट की इस घड़ी में हम लोगों के काम आ सकें यह हमारे लिए गौरव की बात है.