देवास। जिले में कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते कलेक्टर और एसडीएम ने शहर में कार्रवाई की. कार्रवाई में एक दुकान को सील कर दिया गया है. बता दें कि उक्त दुकान पर एमआरपी से ज्यादा दाम पर सामान बेचा जा रहा था. कार्रवाई में कलेक्टर श्रीकांत पांडेय, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, तहसीलदार प्रवीण पाटीदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
दरअसल कलेक्टर और एडीएम ने श्रीनाथ ट्रेडर्स पर सहायक ग्रेड -3 अधिकारियों के जरिए स्टिंग ऑपरेशन किया. जिसमें पाया कि एमआरपी से अधिक दाम पर सामान बेचा जा रहा था, जिस पर कलेक्टर श्रीकांत पांडेय, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए दुकान सील करवाने के निर्देश दिए. स्टिंग ऑपरेशन के बाद नापतोल निरीक्षक संगीता भंवर ने बताया कि दुकान संचालक पाउच और सिगरेट 70-80 रुपये अधिक कीमत में बेच रहा था.