देवास। कलेक्टर श्रीकान्त पाण्डेय ने लाडो अभियान अंतर्गत प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बाल विवाह की रोकथाम के लिए आम जन में जागरूकता लाने प्रचार रथ का भ्रमण कराया जा रहा है. रथ के जरिए लोगों को बाल विवाह की पूरी जानकारी दी जाएगी.
लाडो अभियान अंतर्गत बालिकाओं को 18 वर्ष के पूर्व और बालकों को 21 वर्ष के पूर्व विवाह नहीं करना चाहिए. जिसमें बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए जाएंगे और बाल विवाह में होने वाली सजा के प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल ने बताया गया कि प्रचार रथ देवास जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाल विवाह से संबंधित जानकारी आमजन तक पहुंचाएगा.