देवास। कन्नौद थानांक्षेत्र के रानीबाग गांव में बीते 16 अप्रैल को पत्थर से सिर कुचलकर हत्या का मामला सामने आया था. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. जिसके बाद कन्नौद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या का खुलासा किया है.
- ऐसे हुई थी हत्या
कन्नौद थाना पुलिस के मुताबिक, उन्होंने हत्याकांड में शामिल आरोपी मुकेश पिता राम सिंह, लीलाबाई पति मुकेश और सुरेश पिता उदय सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी लीलाबाई ने बताया कि मृतक सुजीत हरण उसका प्रेमी था और उसने उसे अपने घर के पीछे खेत पर बुलाया जिसके बाद उसके पति और पति के दोस्त के साथ मिलकर सुजीत की बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके सिर पर बड़े पत्थर से कुचल दिया. पुलिस ने जांच के दौरान घटना में उपयोग किया गया मोबाइल, बेल्ट और पत्थर जब्त किया है.
'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' पर एक रिक्शे वाले की मुहिम, पढ़ें दिलचस्प कहानी
- खेत में मिली थी लाश
दरअसल, 16 अप्रैल की सुबह रानीबाग गांव में पुलिस को सूचना मिली थी कि पत्थर से सिर कुचलकर एक व्यक्ति की हत्या की गई है. मृतक व्यक्ति की लाश बरवाई गांव के शिवप्रसाद के खेत से पुलिस को बरामद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और हत्या के मामले की जांच शुरु कर दी थी.