देवास। जिला कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने जिले में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने के लिए शिविरों का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए है. कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिए हैं कि शिविरों में दिव्यांगजनों को जारी किए जाने वाले प्रमाण-पत्र की व्यवस्था जिला चिकित्सालय देवास द्वारा की जाएगी. आयोजित शिविर में जिला स्तर से विशेषज्ञ, चिकित्सक उपस्थित होंगे. शिविर में जिला स्तर से हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, दृष्टिरोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं अन्य पेरामेडिकल स्टॉफ पर्याप्त मात्रा में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे.
2 से 9 मार्च तक होगा शिविर का आयोजन
दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने के लिए शिवर का आयोजन जनपद पंचायत खातेगांव में जनपद पंचायत कार्यालय में 2 मार्च को, जनपद पंचायत कन्नौद में जनपद पंचायत कार्यालय में 4 मार्च को, जनपद पंचायत टोंकखुर्द में जनपद पंचायत कार्यालय में 6 मार्च को, जनपद पंचायत सोनकच्छ में जनपद पंचायत कार्यालय में 8 मार्च को, जनपद पंचायत बागली में जनपद पंचायत कार्यालय 9 मार्च को किया जाएगा. शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जाएगा. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र देवास में रहने वाले दिव्यांगजन प्रत्येक बुधवार जिला चिकित्साल में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा सकते है.
स्पर्श पोर्टल पर जिले में 13 हजार 312 दिव्यांगजन दर्ज है. जिले में 11 हजार 244 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड किये दिए जा चुके हैं, शेष 2 हजार 074 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड जनरेट किया जाना है. शासन द्वारा 100 प्रतिशत दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड जनरेट किये जाने का लक्ष्य दिया गया है.
कोविड-19 संक्रमण के आवागमन सुलभ नहीं होने के कारण अधिकांश दिव्यांगजनों को जिला चिकित्सालय आने जाने में अधिक परेशानी हो रही है. दिव्यांगजनों की परेशानी को देखते हुए जनपद पंचायत स्तर पर दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाये जाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है.