ETV Bharat / state

इंदौर से हरदा जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, सैकड़ों यात्री घायल - Kata pod police station

इंदौर-बैतूल हाईवे पर एक यात्रियों से भरी बस पलट गई. बस में सैकड़ों लोग सवार थे. जिन्हें चोटे आई है, गनीमत रही की किसी भी प्रकार से जन हानि नहीं हुई है.

यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 12:03 AM IST

देवास। इंदौर से हरदा जा रही यात्रियों से भरी बस लापरवाही के चलते काटाफोड थाना क्षेत्र के समीप पलट गई. बस में बैठे यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल कन्नौद में भर्ती कराया गया है. गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है.

यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी

इंदौर- बैतूल हाई-वे 59A पर काटा फोड थाना क्षेत्र के पास इंदौर से हरदा जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई. जिसमें सैकड़ों यात्रियों के घायल होने की खबर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल कन्नौद में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टर दीपक यादव घायलों का इलाज कर रहे हैं, जबकि गंभीर रूप से घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही सतवास कांटा बिजनौर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. डायल 100 सतवास के पायलट दिलीप भुसारिया आरक्षक राहुल दास ने सभी घायलों को कन्नौद अस्पताल ले गये.

देवास। इंदौर से हरदा जा रही यात्रियों से भरी बस लापरवाही के चलते काटाफोड थाना क्षेत्र के समीप पलट गई. बस में बैठे यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल कन्नौद में भर्ती कराया गया है. गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है.

यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी

इंदौर- बैतूल हाई-वे 59A पर काटा फोड थाना क्षेत्र के पास इंदौर से हरदा जा रही यात्रियों से भरी बस पलट गई. जिसमें सैकड़ों यात्रियों के घायल होने की खबर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल कन्नौद में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टर दीपक यादव घायलों का इलाज कर रहे हैं, जबकि गंभीर रूप से घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही सतवास कांटा बिजनौर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. डायल 100 सतवास के पायलट दिलीप भुसारिया आरक्षक राहुल दास ने सभी घायलों को कन्नौद अस्पताल ले गये.

Intro:इंदौर से हरदा जा रही यादव क्रमांक एमपी 09 एफए 3441 तेजगति व लापरवाही के कारण पलटी खा गईBody:देवास-जिले के इंदौर-बैतुल हाईवे 59 ए पर काटाफोड थाना क्षेत्र अंतर्गत कालापाठा के समीप इंदौर से हरदा जा रही यादव क्रमांक एमपी 09 एफए 3441 तेजगति व लापरवाही के कारण पलटी खा गई,जिसमे सैकड़ो यात्रियों के घायल हो गए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहूँची और 108 और डायल 100 की मदद से सिविल अस्पताल कन्नौद लाया जा गया जहां डॉक्टर दीपक यादव उपचार किया गया। गंभीर घायलों को इंदौर रेफर किया जाएगा घटना की सूचना मिलते ही सतवास कांटा बिजनौर चौकी से हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची। डायल 100 सतवास के पायलट दिलीप भुसारिया आरक्षक राहुल दास ने सभी घायलों को सिविल अस्पताल कन्नौद लाकर भर्ती कराया गया,हालांकि इस सड़क हादसे में कोई जन हानि नही हुई।

बाईट 01 दीपक यादव (डयूटी डॉक्टर कन्नौद अस्पताल)Conclusion:इंदौर से हरदा जा रही यादव क्रमांक एमपी 09 एफए 3441 तेजगति व लापरवाही के कारण पलटी खा गई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.