देवास। सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ले से वायरल हो रहा है. जिसमे देवास पासिंग पर एक बस में मजदूरों और यात्रियों से किराया वसूला गया. बता दें प्रशासन ने बसों को मजदूरों को उनके घरों तक छोड़ने के लिए आवंटित किया था. लेकिन मजदूरों का आरोप है कि, बस कंडक्टर ने उनसे किराया वसूला. इतना ही नहीं बस में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई गईं. बस में क्षमता से दोगुने यात्रियों को बैठाया गया. आलम ये था कि, कुछ यात्री तो बस छत पर बैठे थे. यात्रियों का आरोप है कि, उनसे करीब 2500 रुपए किराए को रूप में वसूले गए.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा का कहना है कि, बस संचालक के पास परमिशन नहीं थी. बावजूद उसके यात्रियों को उनके जिलों तक छोड़ा गया और अवैध वसूली की गई. कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र परमार ने बताया कि, पुलिस मामले की जांच कर रही है.